आमेट

Amet News : ज्ञानोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट के छात्र-छात्राओं को दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News :  ज्ञानोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट के छात्र-छात्राओं को  दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण
Amet News : ज्ञानोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट के छात्र-छात्राओं को दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण

M. Ajnabee, Kishan paliwal

आमेट. नगर के ज्ञानोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट के छात्र-छात्राओं को दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण करवाया गया। शैक्षिक भ्रमण में विद्यालय के 140 छात्र छात्राएं दो बसों के द्वारा उदयपुर व हल्दीघाटी के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया।

भ्रमण के प्रथम दिन उदयपुर में ऐतिहासिक राजमहल सिटी पैलेस, पिछोला झील, सुखाडिया सर्किल गार्डन, सहेलियों की बड़ी का इतिहास व उसमें लगे फव्वारे ग्रेविटी सिस्टम से चलने का तरीका भी विद्यार्थियों को समझाया गया। फतेहसागर झील में बोटिंग के द्वारा विद्यार्थियों को सेर करवाई गई।

दूसरे दिन प्रात काल गुलाब बाग में टॉय ट्रेन के द्वारा विद्यार्थियों को भ्रमण करवाया गया। सज्जनगढ़ अभयारण्य व बायोलॉजिकल पार्क में छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधों व जीव जंतुओं के बारे में जानकारी से अवगत करवाया गया। यात्रा के अंतिम स्थल के रूप में हल्दीघाटी की पीली मिट्टी व महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक की समाधि के ऐतिहासिक महत्व के बारे में बताया गया।

प्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा ने पातल पिथल की कविता के माध्यम से हल्दीघाटी व मेवाड़ के इतिहास को समझाया। इस शैक्षिक भ्रमण मे प्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा, अध्यापक लोकेश आमेटा,रेखा खटीक, निर्मला दमानी भी उपस्थित रहे। संचालक दिनेश चंद्र शर्मा ने भ्रमण दल का स्वागत करते हुए छात्र-छात्राओं को बताया कि समय-समय पर हमें देश के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करना चाहिए! जिससे हमें हमारे प्राचीन इतिहास व स्थलों के बारे में जानकारी मिल सके।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News