Thursday, 13 November 2025

आमेट

Amet News : हल्दी घाटी में समर लड्यो वो चेतक रो असवार कटे, वो महाराणा प्रताप कठे

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News :  हल्दी घाटी में समर लड्यो वो चेतक रो असवार कटे, वो महाराणा प्रताप कठे
Amet News : हल्दी घाटी में समर लड्यो वो चेतक रो असवार कटे, वो महाराणा प्रताप कठे

आमेट. नगर पालिका मंडल आमेट द्वारा आयोजित 5 दिवसीय सांस्कृतिक मेले में रविवार रात्री को विशाल भजन सन्ध्या का आयोजन हुआ। भजन संध्या में महावीर सांखला एण्ड पार्टी द्वारा एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुति देकर पुरे पाण्डाल को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। वही दिल्ली से आई म्यूजिकल ग्रुप द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार झांकियां प्रस्तुत की गई।

गणपति वंदना के साथ शुरू हुई विशाल भजन संध्या में राजस्थान के प्रसिद्ध भजन गायक महावीर सांखला द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई। जिसमें पूरा पांडाल भक्ति भजन संध्या में भाव विभोर होकर झूमने लग गया ।

भजन संध्या में मे महावीर सांखला ने चित्रकूट के घाट घाट पर भीलनी जोवे बाट राम मेरे घर आना,भारत मारो देश फुट रो वेश धन-धन भारती बोलो भारत देश उतारो आरती,जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा वो भारत देश है मेरा,

मारा हरिया वनरा  सुवटिया थाने राम मिले तो कै ईजे रे,माला फेरोनी राजी राजी म्हारा भूढा माझी,हल्दीघाटी में समर लड्यो वो चेतक रो असवार कटे वो महाराणा प्रताप कठे,रण संग्राम भाला रे बिना सुनो पुत रे बिना माताजी कोखं सुनी सहित एक से बढ़कर एक धार्मिक व देशभक्ति से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुति दी एवं प्रसिद्ध भजन गायक तृषा सुथार द्वारा भी कई शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर पांडाल में उपस्थित श्रोताओं की तालियां बटोरी।

भजन संध्या में कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, जिला महामंत्री रमण कंसारा, उप प्रधान सज्जनसिंह सोलंकी, नगर अध्यक्ष राधेश्याम खटीक, राजेंद्र लोहार, सहित बड़ी संख्या में नगर पालिका कार्मिक व मेला अधिकारी एवं आस पास आगरिया, कांजीका खेड़ा, आसन, बिकावास, सेलागुड़ा, ढेलाणा, गूगली, आईडाणा, खारा, पर्वती, घोसुण्डी, सालमपुरा, भगवान पुरा, लीकी, काजीगुढा, भोलीखेडा, भोपजी का खेडा, जिलोला सहित कई गांवो के ग्रामीण उपस्थित थे।

  • M. Ajnabee, Kishan paliwal

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News