आमेट
Amet News : श्रमिक एवं आधार कार्ड में नाम परिवर्तन कराने की मांग को लेकर राजस्थान असंगठित मजदूर संघ ने भेजा ज्ञापन
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. राजस्थान असंगठित एवं निर्माण मजदूर संघ इन्टक के जिलाध्यक्ष कैलाश चन्द्र शर्मा ने राजसमंद जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन भेजकर शिक्षा एवं कौशल विकास योजना आवेदन हिताधिकारी पंजियन श्रमिक के नाम सुधार एवं आवेदन शुल्क का स्पष्टीकरण करने की मांग की।
शर्मा ने ज्ञापन में बताया कि हिताधिकारी पंजियन श्रमिक एवं आधार कार्ड मे नाम परिवर्तन कराने हिताधिकारी श्रम विभाग राजसमंद में सुधार कराने पिछले दो माह से आ रहे है। नाम सुधार का काम विभाग ओटीपी लेकर तुरन्त करने का प्रावधान है। मगर अधिकारी से फोन पर वार्ता अनुसार बताया की जयपुर कार्यालय से ही ओटीपी सिस्टम बंद आने से हिताधिकारी नाम सुधार नही हो पा रहा है।
इस समस्या का शीघ्र समाधान करवाने के बाद ही हिताधिकारी नवीनीकरण करवा सकता है। हिताधिकारी को शिक्षा एवं कौशल विकास से आवेदन का अन्तिम माह होने व सरकार के लाभ से वंचित रह न जावे शीघ्र समस्या का समाधान करावे ।शिक्षा व कौशल विकास योजना आवेदन ऑल लाईन शुल्क कौन देगा। इस समस्या से हिताधिकारी को आवेदन लौटा कर ऑनलाईन कराने का स्प्ष्ट निर्देश देवे। नहीं तों जिले मे हजारो आवेदन का लाभ हिताधिकारी को नही मिलेगा।
● M. Ajnabee, Kishan paliwal