आमेट
Amet News : सार्वजनिक निर्माण विभाग ठेकेदार ऐसोशियन ने काम के टेंण्डरो से किया बहिष्कार
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. आमेट-क्षेत्र के सार्वजनिक निर्माण विभाग ठेकेदार संगठन की मंगलवार को आमेट डिवीजन के संवेदको की एक बैठक आयोजित हुई.
बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार 11 जून 2025 को जयपुर के समस्त संवेदकों के निर्णय के अनुसार 16 जून 2025 से सभी तरह के टेंडर के बहिष्कार का निर्णय लिया गया. प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा जब तक कोई निर्णय नहीं आता है, तब तक सभी निविदाओं का बहिष्कार जारी रहेगा.
अगर कोई संवेदक इसका उल्लंघन करता है, तो प्रदेश कार्यकारिणी को सूचना कर दी जाएगी. इसमें सभी संवेदक ने सहमति जाहिर की. इस अवसर पर निर्माण विभाग ठेकेदार संगठन के हिम्मत सिंह, सोहनलाल, राम सिंह, विष्णु गुर्जर, भीमराज बैरवा, राकेश मेवाड़ा, टीकम चंद, जगदीश सिंह, दलपत सिंह, परसराम शर्मा, रूपलाल, अनिल, कालूराम, नंदलाल, युवराज सिंह आदि उपस्थित है.
M. Ajnabee, Kishan paliwal