आमेट
Amet News : PM श्री विद्यालय आमेट के जुनैद व पंकज का राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. 34 वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 19 वर्ष छात्र वर्ग केन्द्र आलोक स्कूल राजसमंद में विजेता रही पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र मोहम्मद जुनैद व पंकज सालवी का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु चयन किया गया।
शिक्षक मुकेश वैष्णव ने बताया कि आमेट के दोनों खिलाड़ी छात्र 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक राॅयल सैनिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल परबतसर जिला डिडवाना कुचामन में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रधानाचार्य प्रकाश चन्द्र प्रजापत, उप प्राचार्य बाबुलाल सालवी, कोच जगदीश चन्द्र शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, राखी आर्य ,मुकेश वैष्णव, नवल सिंह, रेखा जीनगर, रामावतार सैनी, भैरु लाल जीनगर, रुप सिंह, रौनक मेवाड़ा, कुलदीप सिंह सोलंकी आदि ने मोहम्मद जुनैद व पंकज सालवी के राज्य स्तर पर चयन होने पर हर्ष व्यक्त किया ।
-
M. Ajnabee, Kishan paliwal





