आमेट
Amet News : बेटी से बढ़कर पैसा नहीं 2 लाख 51 हजार का टीका लौटा कर दहेज के नाम पर सिर्फ ₹1100 लेकर एक नया संदेश दिया
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट.
विकावास पंचायत के हाक्यावास गांव में रूप सिंह सोलंकी की पुत्री शिवानी कंवर की शादी पाली जिले के वीरमपुरा निवासी अर्जुन सिंह राठौड़ के साथ 13 फरवरी 2025 गुरुवार को हुई थी. जिसमें दुल्हन के पिता ने 2 लाख 51 हजार रुपए का टीका दस्तूर के रूप में दूल्हा अर्जुन सिंह को दिया गया.
लेकिन तब दूल्हे और उनके पिता महेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा इन रुपए को वापस लौटाया गया और टीका दस्तूर के नाम पर मात्र 1100 रुपये लेकर सभी का अभिवादन किया गया! जब वर्तमान समय में एक तरह दहेज के नाम पर बेटियों के साथ दुर्घटना देखने को मिल रही है.
वही दहेज के लिए बहन बेटियों को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है दूसरी तरह आमेट उपखंड के ग्राम पंचायत विकावास राजस्व गांव हाक्यावास मैं हुई शादी चर्चा का विषय बनी हुई है! जिसका मुख्य कारण है. बिटिया के ससुराल पक्ष द्वारा दहेज के नाम पर सिर्फ ₹1100 लेकर एक नया संदेश दिया है.
दूल्हे के पिता महेंद्र सिंह ने बताया किएक पिता अपनी बेटी को बड़े लालन-पालन प्यार से बड़ा करते हैं और शादी होने के बाद से अनजान घर में भेजते हैं, कन्यादान करके सबसे बड़ा पुण्य है वही पैसे से बढ़कर बहु-बेटी से ज्यादा कुछ नहीं है. बहू और बेटी करोड़ों में एक है. यह है तो सब कुछ है यह नहीं तो कुछ नहीं. पैसा कोई मायने नहीं रखता है 36 कोम को दिया संदेश दहेज प्रथा हटाऐ.
- M. Ajnabee, Kishan paliwal