आमेट
Amet News : विधानसभा में गरजे विधायक सुरेंद्रसिंह राठौड़
M. Ajnabee, Kishan paliwal
विधानसभा में गतिरोध को लेकर कहां की प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है
आमेट. कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने विधानसभा में हुए गतिरोध पर एक बार फिर विधानसभा में गरजते हुए कहा कि मैं वर्ष 1993 से सदन में आ रहा हूं। लेकिन प्रदेश के इतिहास में इस तरह का कृत्य पहली बार हुआ है।
बजट पर बोलते हुए विधायक राठौड ने कहा कि यह बजट प्रदेश में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। राठौड़ ने कांग्रेस नेता के बयान पर बोलते हुए कहा कि हां हम संघ की विचारधारा रखते हैं और संघ से बहुत कुछ सीखते हैं।
राठौड ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए पिछले बजट में स्वीकृत आमेट में उप जिला चिकित्सालय सरदारगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, माही जाखम परियोजना से 300 गांव धनिया को पेयजल उपलब्ध करवाने की योजना, बेडच का नाका,जोक का नाका, आगरिया नाका के साथ क्षेत्र में सैकड़ो सड़कों के प्रावधान पर आभार व्यक्त किया। साथ ही नई खनन नीति मे हर वर्ष ड्रोन से सर्वे कर रिपोर्ट पेश करने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह खान मालिकों में आपसी विवाद पैदा करेगा । सरकार इस पर पुनः विचार करें।
राठौड ने क्षेत्र में विकास के संदर्भ में चारभुजा से देसूरी सड़क को नेशनल हाईवे को सौंपने और केंद्र से बजट पास करवाने,कुंभलगढ़ में बर्ड से पर्यटन क्षेत्र को देखते हुए टाइगर प्रोजेक्ट लागू करवाने, केलवाड़ा सामुदायिक केंद्र को उप जिला चिकित्सालय में आगरिया पीएचसी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में, क्रमोन्नत करने तथा झीलवाड़ा, नाबरिया, आईड़ाना मे नई पीएचसी खोलने, चारभुजा में कॉलेज खोलने और सरदारगढ़ पुलिस चौकी को थाने में क्रमोन्नत करने की मांग रखी।
- M. Ajnabee, Kishan paliwal