आमेट
Amet News : प्लास्टिक थैलियों की बजाय सुती कपड़े के बेग उपयोग करने का दिया संदेश
indoremeripehchan.in
आमेट. अणुव्रत सेवा समिति द्वारा पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मित्र मंडल परिसर में प्लास्टिक थैलियों के उपयोग की बजाय सुती कपड़े से निर्मित बेग का उपयोग करने हेतु कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला की अध्यक्षता अणुव्रत सेवा समिति आमेट की अध्यक्ष रेणु छाजेड़ ने की. मुख्य अतिथि शिक्षक मुकेश वैष्णव थे.
अणुव्रत समिति मंत्री अनिता छाजेड़ ने बताया कि कार्यशाला में अणुव्रत समिति की अध्यक्ष रेणु छाजेड़ ने पर्यावरण संरक्षण हेतु प्लास्टिक थैलियों के उपयोग को पूर्णतया बंद कर सुती कपड़े से बने बेग या छोटे थैले का ही उपयोग करने का संकल्प दिलाया. कार्यशाला के मुख्य अतिथि शिक्षक मुकेश वैष्णव ने प्लास्टिक थैलियों के उपयोग से हो रहे, पर्यावरण प्रदुषण के बारे में बताते हुए कहा सुती वस्त्र से निर्मित कपड़े से बने बेग का उपयोग करने से धरती की सुरक्षा होगी व इससे प्राकृतिक वातावरण स्वच्छ बनेगा.
कार्यशाला का संचालन अणुव्रत समिति की मंत्री अनिता छाजेड़ ने किया. कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के नारे लिखे सुती कपड़े से निर्मित कपड़े के छोटे बेग का प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर अणुव्रत समिति की उपाध्यक्ष चेतना डांगी, कल्पना शर्मा, मीरा सैनी, पूजा शर्मा, चंचल दमामी आदि मौजूद रहे.
● M. Ajnabee, Kishan paliwal