आमेट
Amet News : सुहागिन महिलाओं ने हर्षोल्लास से मनाया करवा चौथ
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. कस्बे में विवाहिताऒ ने सुहाग के दीर्घायु की कामना को लेकर निर्जला व्रत रखते हुए करवा चौथ का पर्व श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाया।
इस अवसर पर संध्याकालीन समय सुहागिन महिलाओं ने विशेष श्रृंगार करते हुए नवीन परिधान व आभूषण पहन पूजा की थाली सजा कर चौथ माता की पूजा कर कहानियों का श्रवण किया। पूजा के बाद चंद्रमा के दर्शन कर और अर्ध्य देते हुए करवा का जल ग्रहण किया।
इस अवसर पर नगर के अलावा आमेट उपखण्ड के जिलोला, आईडाणा, सेलागुडा, बीकावास, घोसुण्डी, टीकर, आगरिया, खाखरमाला आदि ग्रामों में भी करवा चौथ का पर्व परंपरागत रूप से मनाया गया।
M. Ajnabee, Kishan paliwal