आमेट
Amet News : जतन संस्थान ने मनाया सेलिब्रेशन डे
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट.
ब्लॉक में जतन संस्थान की तरफ से संचालित पहला कदम परियोजना के अंतर्गत आंगनवाड़ी जसवंतपुरा पर सेलिब्रेशन मनाया गया. डे सेलिब्रेशन में बच्चो के लिए विभिन्न प्रतियोगिता एवं गतिविधियों का आयोजन किया गया.
इसमें बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी सामिल थे. संस्थान से कलस्टर कोडिनेटर मोहित त्रिवेदी द्वारा संस्थान का परिचय एवं डे सेलिब्रेशन का मुख्य उद्देश्य बच्चो का उत्सवर्धन करना है और समुदाय को आंगनवाड़ी केन्द्र से जोड़ना हे, व 3-6 वर्ष के बच्चो की बुनियादी शिक्षा को महबूत करना है. इसमें बच्चों द्वारा कविता, कहानी, बालगीत प्रतियोगिता, चित्रकारी प्रतियोगिता, एकल एवं समूह नृत्य, कुर्सी रेस प्रतियोगिता में भाग लिया ओर प्रोग्राम को बहुत सुंदर बनाया.
M. Ajnabee, Kishan paliwal