आमेट
Amet News : सुन्नत जमात कमेटी आमेट का प्रथम वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न : समाज सुधार के लिए अनेक अहम निर्णय
M. Ajnabee, Kishan paliwalM. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. नगर के चन्द्र भागा नदी तट स्थित ईदगाह मस्जिद परिसर में सुन्नत जमात कमेटी, के तत्वावधान में मुस्लिम समाज का प्रथम वार्षिक सम्मलेन, कमेटी के वर्तमान अध्यक्ष अल्ताफ खान पठान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमे समाज सुधार पर सर्वसम्मति से कई अहम निर्णय के प्रस्ताव लेने के साथ ही वर्ष 2025 के लिए नई कार्यकारिणी के हुए चुनाव में एडवोकेट शराफत हुसैन फौजदार को अध्यक्ष, अमीर मोहम्मद शोरघर को सचिव एवं सलीम मंसूरी को कोषाध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से चुना गया। उक्त कमेटी का कार्यकाल 1 जनवरी 2025 शुरू होगा।
सुन्नत जमात कमेटी के वर्तमान सेकेट्री एडवोकेट शराफत हुसैन फौजदार ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अहले सुन्नत वल जमाअत का वार्षिक सम्मेलन शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद ईदगाह परिसर में अब्दुल रहमान उस्ता के द्वारा क़ुरआन के संक्षिप्त पाठ के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की गई।
सम्मेलन में वर्तमान कमेटी के कोषाध्यक्ष हाजी मोहम्मद शेख, उप सचिव ताहिर अली शोरघर, उप कोषाध्यक्ष मुबारिक अली शोरघर आदि ने वर्ष 2024 के सालाना आय- व्यय का बजट पेश किया एवम् पिछले सालो के हिसाब की जानकारी सद्दाम मंसूरी द्वारा कौम को दी गई। कौम के जरुरी मुद्दों, मुस्लिम समाज में सुधार एवम्
अंजुमन भवन, जामा मस्जिद, मुसाफिर खाना आदि सम्पत्तियो के बारे में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से कई महत्व्पूर्ण निर्णय लिए। जिसमे नया अंजुमन में कमेटी के कार्यालय की स्थापना,नए सदस्यों के जुड़ाव, ऑनलाइन बैंकिंग के जरिये डिजिटल लेनदेन आदि प्रमुख रहे।
उप सदर गनी मोहम्मद रंगरेज,अनवर हुसैन चाबुकसवार,असलम हुसैन उस्ता,उप सेक्ट्रेटरी जाकिर हुसैन उस्ता, अशरद शेख, उप खजांची फिरोज शेख, हमीद पठान ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों से जमात को अवगत कराया। सम्मेलन में सर्वसम्मति से निर्माण कमेटी सहित सभी अधीनस्थ कमेटियो को भंग करते हुए, वर्ष 2025 के लिए अहले सुन्नत वल जमाअत की नई कमेटी का निर्विरोध चुनाव सम्पन्न किया गया।
उक्त नई कमेटी को अता मोहम्मद शेख,अब्दुलरहमान उस्ता, हसन अली शोरघर, जाफर खान फौजदार, मोहम्मद हुसैन मंसूरी, इक़बाल छिपा, अय्यूब शोरघर,मेराज बेग, गनीमोहम्मद शेख,लाला भाई मंसूरी, लियाकत शोरघर,अब्दुल हकीम उस्ता आदि सदस्यों ने मुबारक़बाद दी। सम्मेलन के समापन पर सभी लोगो के द्वारा सामूहिक सलाम पढ़ी गई एवम् शहरे खामोशा आमेट कब्रिस्तान में मदफन तमाम मरहुमीन के इसाले सवाब की नियत से फूल, अगरबत्ती, इत्र, गुलाब जल, पंच मेवे की न्याज आदि तबर्रुख पर जामा मस्जिद के ईमाम गुलाम मुस्तफा द्वारा फातेहा ख्वानी के साथ ही देश, समाज व घर परिवारो में अमन चैन, व सामजिक तरक्की के लिए सामूहिक दुआ की गई। तत्पश्चात सभी ने स्नेह भोज में भाग लिया। सम्मलेन के अंत में अध्यक्ष अल्ताफ पठान ने वर्तमान कमेटी को सहयोग करने के लिए सभी का आभार जताया।