आमेट

Amet News : राजकीय महाविद्यालय आमेट में आयोजित हुई फेयरवेल पार्टी

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News : राजकीय महाविद्यालय आमेट में आयोजित हुई फेयरवेल पार्टी
Amet News : राजकीय महाविद्यालय आमेट में आयोजित हुई फेयरवेल पार्टी

M. Ajnabee, Kishan paliwal

आमेट. श्री हीरालाल देवपुरा राजकीय महाविद्यालय आमेट में शुक्रवार को महाविद्यालय सत्र पूर्ण होने पर फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रथम सेमेस्टर,द्वितीय सेमेस्टर तथा तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति देकर तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई दी.

कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि रहे महाविद्यालय के प्राचार्य रामकेश मीणा, सहायक आचार्य कैलाश चन्द्र खटीक आदि के द्वारा संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया. तत्पश्चात तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत, नृत्य आदि अनेक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.

विदाई समारोह के दौरान तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने अपने अनुभव, शैक्षणिक उपलब्धि, महाविद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों के साथ व्यतीत यादगार पल आदि को साझा करते हुए भावुक हो उठे. छात्रों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं प्रेषित की और खट्टी-मीठी यादों को साझा किया. इस पूरे कार्यक्रम में तृतीय के छात्रों के चेहरे पर खुशी का माहौल तो दिखा, लेकिन महाविद्यालय से विदाई का दर्द वो छुपा नहीं सके.

प्रवक्ता कैलाश चन्द्र खटीक ने बताया कि विभिन्न मानकों के आधार पर तृतीय वर्ष की छात्रा संगीता सालवी को मिस फेयरवेल एवं चारू सोलंकी को मिस्टर फेयरवेल से नवाजा गया. जूनियर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अपने सीनियर्स को भावभीनी एवं यादगार विदाई देते हुए महाविद्यालयी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी.

तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को स्मृति स्वरूप उपहार भी प्रदान किए. महाविद्यालय के प्राचार्य श्री रामकेश मीणा ने बच्चों को सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि तुम्हारा विश्वास, साहस, धैर्य और अथक परिश्रम व सकारात्मक दृष्टिकोण ही है जो तुम्हें उज्जवल भविष्य प्रदान करेंगा. श्री मीणा ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और आत्मविश्वास अत्यंत आवश्यक है, यदि ये व्यावहारिक गुण हमारे अन्दर निहित होंगे तो हम अपनी सफलता का परचम लहराते हुए आगे बढ़ सकते हैं.

उन्होंने सभी को महाविद्यालयी परीक्षा में सर्वोकृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं भी दी. महाविद्यालय के सहायक आचार्य श्री कैलाश चन्द्र खटीक ने कहा कि महाविद्यालय के बच्चो ने विभिन्न स्तर पर अपनी पहचान कायम की है और नये कीर्तिमान स्थापित किये है. मुझे पूरी उम्मीद है कि बच्चे आगे बढ़कर महाविद्यालय और जिले का नाम गौरवान्वित करेंगे.

अतिथि शिक्षक कैलाश चन्द्र बुनकर ने छात्रों को जीवन में अनुशासन व आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का शुभ आशीर्वाद दिया. कार्यक्रम में प्राचार्य श्री रामकेश मीणा एवं सहायक आचार्य कैलाश चन्द्र खटीक के साथ-साथ डॉ. बद्रीलाल,कैलाश चन्द्र आदि उपस्थित रहे. मंत्रालयी कर्मचारियों में राजकुमार वर्मा,कजोड़ी मल, अशरफ रंगसाज, लालसिंह आदि मौजूद रहे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News