आमेट

Amet news : बैरवा सेवा संस्थान राजसमन्द के कार्यकारिणी का हुआ विस्तार : विधायक माहेश्वरी ने दिलाई शपथ

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet news : बैरवा सेवा संस्थान राजसमन्द के कार्यकारिणी का हुआ विस्तार : विधायक माहेश्वरी ने दिलाई शपथ
Amet news : बैरवा सेवा संस्थान राजसमन्द के कार्यकारिणी का हुआ विस्तार : विधायक माहेश्वरी ने दिलाई शपथ

आमेट : 

बैरवा सेवा संस्थान राजसमन्द के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नवगठित कार्यकारिणी का विस्तार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन समीपवर्ती काबरी महादेव में आयोजित हुआ. 

समारोह कि शुरुआत रविदास जी महाराज एवं बाबा साहेब अंबेडकर छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर हुई. मुख्य अतिथि राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी एवं जिला प्रमुख रतनीदेवी जाट, सरपंच प्रतिनिधि समाजसेवी नरेंद्र सोनी, समाज के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी उद्योगपति नंदकिशोर बैरवा (बैरवा ब्रदर्स) विशिष्ट अतिथि सेवाराम जटिया नायब तहसीलदार नाथद्वारा एवं नव नियुक्त अध्यक्ष शोभा लाल बैरवा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. 

अध्यक्ष बैरवा ने अपने 30 नवगठित कार्यकारिणी सदस्यों का विस्तार किया गया. विधायक माहेश्वरी ने सभी कार्यकारिणी सदस्यों को संविधान के अनुसार शपथ ग्रहण करवाई गई एवं वरिष्ठ उद्योगपति बैरवा ने सभी नवगठित कार्यकारिणी सदस्यों को संस्थान का नियुक्ति पत्र दिया गया एवं चुनाव अधिकारी एवं चुनाव प्रभारी ने नव नियुक्त अध्यक्ष को नियुक्ति पत्र सौपा  गया.

अध्यक्ष बैरवा ने अपने उद्बोधन में बताया कि समाज में फैल रही कुरीतियों,अंधविश्वास को खत्म कर शिक्षा पर बढ़ावा दिया जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह में स्थानीय एवं राज्य के अन्य जिलों से आये सदस्यगणों का साफा इकलाई से स्वागत किया गया. प्रशासनिक अधिकारियों एवं मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों अन्य संगठनो से आए पदाधिकारीयो को बाबासाहेब अंबेडकर कि तस्वीर साफा इकलाई से नवाजा गया. 

समारोह के इस अवसर पर बृजमोहन बैरवा गंगापुर सिटी, श्यामलाल बैरवा गंगापुर, भगवान सहाय बैरवा मेहंदीपुर बालाजी, गौरी शंकर बैरवा, भगवान लाल बैरवा, माधव लाल बैरवा, नरेंद्र जटिया, भगवान लाल बैरवा टोक, राधेश्याम बैरवा जयपुर, प्यारेलाल बैरवा (प्रदेश महामंत्री भीम सेना), लालू राम बैरवा (जिला अध्यक्ष भीम सेना) बैरवा सेवा संस्थान राजसमन्द के पूर्व अध्यक्ष संरक्षक रामचंद्र बैरवा, संस्थान महामंत्री लछीराम बैरवा, संस्थान के सभी सदस्य गण, महिला सदस्यगण रोशनी बैरवा, पुष्पा बैरवा जमना बैरवा, राधा जटिया, पारसी बैरवा, शांति बैरवा, मांगी बैरवा, मोहनी बैरवा, शांति बैरवा, लीला बैरवा, चंदा बैरवा, गोटी बैरवा एवं आस पास के समाजन, समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें. अध्यक्ष बैरवा ने सभी का आभार व्यक्त किया.

● M. Ajnabee, Kishan paliwal

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News