Tuesday, 13 January 2026

आमेट

Amet News : कांग्रेस जिलाध्यक्ष अब्दुल सत्तार शाह का अंजुमन कमेटी हुसैनी चौक द्वारा भव्य स्वागत

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News : कांग्रेस जिलाध्यक्ष अब्दुल सत्तार शाह का अंजुमन कमेटी हुसैनी चौक द्वारा भव्य स्वागत
Amet News : कांग्रेस जिलाध्यक्ष अब्दुल सत्तार शाह का अंजुमन कमेटी हुसैनी चौक द्वारा भव्य स्वागत

आमेट. राजसमंद में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अब्दुल सत्तार शाह का अंजुमन कमेटी हुसैनी चौक द्वारा भव्य स्वागत किया गया। ईशा की नमाज़ के बाद आयोजित समारोह में संगठन की मजबूती और समाज के सहयोग से कांग्रेस को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने का संकल्प दोहराया गया।

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त राजसमंद जिलाध्यक्ष अब्दुल सत्तार शाह के सम्मान में रविवार रात्रि नगर के हुसैनी चौक स्थित अंजुमन भवन में एक सादे किंतु गरिमामय स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। ईशा की नमाज़ के पश्चात आयोजित इस कार्यक्रम में अंजुमन कमेटी राजसमंद की ओर से साफा एवं माला पहनाकर उनका गर्मजोशी से इस्तक़बाल किया गया। समारोह में समाज के गणमान्य नागरिकों और बड़ी संख्या में सदस्यों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष महत्व प्रदान किया।

स्वागत उपरांत अपने संबोधन में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अब्दुल सत्तार शाह ने अंजुमन कमेटी एवं समाज के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो स्नेह, सम्मान और विश्वास दिया गया है, वह उनके लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ कौम की बेहतरी के लिए सतत प्रयासरत रहेंगे। साथ ही, समाज के सहयोग से जिले में कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त व संगठित करने की दिशा में ठोस कार्य किए जाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान अंजुमन कमेटी राजसमंद के अध्यक्ष एवं जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता फिरोज़ खान ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए कहा कि संगठनात्मक मजबूती और सामाजिक सरोकारों के लिए उनका अनुभव उपयोगी सिद्ध होगा। समारोह में गफ्फार मोहम्मद, हाजी फिरोज़ खान, यूनुस खान, अफ़ज़ल ख़ान, अनीश खान, हारून शाह, मुख्तियार खान, फ़िरदौस खान, हैदर अली, सरताज खान, इक़बाल खान, पूर्व पार्षद शहज़ाद खान, लुकमान मोहम्मद उस्ता, मुस्तफा काज़ी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह आयोजन न केवल संगठनात्मक एकजुटता का प्रतीक बना, बल्कि अल्पसंख्यक समाज की राजनीतिक भागीदारी और कांग्रेस संगठन की जमीनी मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण संदेश भी देकर समाप्त हुआ।

M. Ajnabee, Kishan paliwal

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News