आमेट
आमेट न्यूज़ : तेरापंथ सभा भवन में तपस्या का तप अभिनंदन समारोह सम्पन्न
M. Ajnabee, Kishan paliwalM. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. तेरापंथ भवन में विराजित युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण की सुशिष्या साध्वी श्री विशद प्रज्ञा ठाणा 4 के सानिध्य में तपस्वी विशाल पितलिया के 9 एवं सारांश पामेचा के 8 की तपस्या का तप अनुमोदना का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आगाज साध्वी श्री द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुआ।
साध्वी विशद प्रज्ञा ने श्रावक समाज को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन मुक्ति एवं जीवन शुद्धि का सशक्त साधन है तपस्या। साध्वी श्री ने बताया कि भारतीय परंपरा में तप का बड़ा महत्व है। साध्वी श्री ने तपस्वी विशाल पितलिया व सारांश पामेचा के मनोबल व आत्मबल की सराहना की। साध्वी श्री प्रशम यशा, साध्वी श्री मनन यशा, साध्वी श्री मंदार प्रभा ने सुमधुर गीतिका के द्वारा तपस्वी व उनके परिवार को साधुवाद दिया। तप क्षेत्र में आगे बढ़ते ने की प्रेरणा दी।
तप अभिनंदन में निवर्तमान अध्यक्ष देवेंद्र मेहता, हस्तीमल पामेचा महिला मंडल अध्यक्ष संगीता पामेचा, मनोहर पीतलिया, अशोक पीतलिया, चंदादेवी पितलिया, भाग्य देवी बाबेल, अंजलि पितलिया, भाविक बाबेल, कन्या मंडल, महिला मंडल, पितलिया परिवार ने सुमधुर गीतिका एवं संभाषण द्वारा तपस्वी का तप अनुमोदन किया।
तेरापंथ सभा व युवक परिषद द्वारा यशवंत चोरडिया, प्रकाश गेलडा, महेंद्र कुमार चोरडीया, फतेहलाल मेहता, योगेश ढीलीवाल, अशोक गांधी, ललित छाजेड, विपुल पितलिया, पवन पामेचा ने साहित्य व तप अभिनंदन पत्र द्वारा बहूमान किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन पवन कच्छारा ने किया।
संपूर्ण श्रावक समाज द्वारा हर्ष की ध्वनि से तपस्वी का तपअनुमोदना किया। श्रावक-श्राविकाओ की अच्छी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सूचना जेटीऐन प्रतिनिधि पवन कच्छारा ने दी।