आमेट
Amet News : सेलागुडा में भजन संध्या आयोजित
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. समीपवर्ती गांव सेलागुढा में कुमावत समाज के जलवाणिया परिवार श्री जीण माताजी, श्री ढेलाणा भेरूजी व गांव के श्री चारभुजा जी को पावणा पधरावणी कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसके तहत बीती रात्री को विशाल भक्ति भजन संध्या का आयोजन किया गया।
आयोजक कर्ता ने बताया कि सीकर जिले मे विराजित श्री जीण माता जी पास ही श्री ढेलाणा भेरूजी बावजी एवं गांव के श्री चारभुजाजी को पावणा पधरावणी किया गया।
सायः 5 बजे पधारे भगवान देवी देवताऔ का परिवार एवं गांव वासियो द्वारा आदर सम्मान पूर्वक स्वागत सत्कार कर गांव मे शोभायात्रा के रूप मैं घर पर पधराया गया। पश्चात महाआरती की गयी एवं रात्री को विशाल भक्ति भजन सन्ध्या का आयोजन किया । भजन सन्ध्या में मेवाड के प्रसिद्ध भजन गायक पुरणमल गुर्जर एण्ड पार्टी द्वारा भजनौ की प्रस्तुतियां दी गई।
गणपती वन्दना से शुरू हुई भक्ति भजन सन्ध्या मै थैतो राम जी का कहि जो दास बजरंग बाला जी, क्या पुछो हाल हमारा लगा ग्रह का तीर, लुगाया गावो मंगलाचार तेजाजी परणीजे,आखी दुनिया को सेठ गाया रो गवालियो,योतो जोडी को जुगाड सांवरो कर लायो, तुलसा जी से ब्याव कानो कर लायों, भेरुजी कठे सुताओं सुखभर नींद बावजी कठे लगाई अतरी देर जागण मे वेगा आव जो सहित एक से बढकर एक शानदार प्रस्तुतियां दी गई।
जिस पर पांडाल मे उपस्थित महिला- पुरुष श्रद्धालु भजनों की प्रस्तुतियों पर खुब थिरके। इसअवसर पर शिवलाल कुमावत, रामचन्द्र, नाथुलाल, गणेशलाल, भेरूलाल, मदनलाल, परसराम, नेनालाल, पप्पु लाल, बाबुलाल, बख्तावर मल, रामलाल, नाथुलाल, मोहनलाल, बंशीलाल, सहित कई ग्रामवासी उपस्थित थे।
- M. Ajnabee, Kishan paliwal