आमेट

आमेट न्यूज़ : सुन्नत जमात कमेटी में अल्ताफ खान पठान नए अध्यक्ष नियुक्त

M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट न्यूज़ : सुन्नत जमात कमेटी में अल्ताफ खान पठान नए अध्यक्ष नियुक्त
आमेट न्यूज़ : सुन्नत जमात कमेटी में अल्ताफ खान पठान नए अध्यक्ष नियुक्त

आमेट. सुन्नत जमाअत कमेटी आमेट के नए अध्यक्ष पद पर अल्ताफ खांन पठान को नियुक्त किया गया है. सुन्नत जमात कमेटी के सचिव शराफत हुसैन फौजदार ने बताया कि आमेट सुन्नत जमात कमेटी ने अपने नए अध्यक्ष के रूप में अल्ताफ खान पठान को मनोनीत किया है. 

यह निर्णय कमेटी की आपसी बैठक में लिया गया. जिसमें अल्ताफ खान पठान की नेतृत्व क्षमता और सामाजिक सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है‌. गौरतलब है कि पठान उक्त कमेटी में उप सदर पद पर कार्यरत है. किन्तु कमेटी के सदर जहुर शोरघर द्वारा इस्तीफा दिए जाने से पद रिक्त होने से उन्हें कमेटी के अध्यक्ष पद की कमान मिली है.

साथ ही कमेटी के सेक्रेटरी शराफत हुसैन ने कहा कि अल्ताफ खान पठान की नियुक्ति से हमें उम्मीद है कि वे कमेटी को नए ऊंचाइयों पर ले जाएंगे और समाज की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान करेंगे. अल्ताफ खान पठान ने अपनी नियुक्ति पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा मैं कमेटी के सदस्यों का आभारी हूँ कि उन्होंने मुझ पर विश्वास किया है. मैं समाज की सेवा में अपनी पूरी क्षमता से काम करूंगा और कमेटी को मजबूत बनाने के लिए काम करूंगा.

अल्ताफ खान पठान की नियुक्ति से मुस्लिम सुन्नत जमात के जाफर खान फौजदार, हाजी मोहम्मद शेख, हाजी मुबारिक मंसुरी, असलम भाई उस्ता, अमीर मोहम्मद शोरघर, मुबारिक खान, मैराज बैग, आजाद शाह, अशरद शेख आदि नौजवानों में हर्ष व्याप्त हो गया और सभी ने खुशी जाहिर की है कि सुन्नत जमात कमेटी की कमान एक नौजवान के हाथ में दी गई है और निश्चित तौर पर पठान सुन्नत जमात कमेटी के बारे में कुछ अच्छा कर पाएंगे. 

  • M. Ajnabee, Kishan paliwal
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News