आमेट

आमेट : फर्स्ट लाइन वर्कर्स चिकित्सक,पुलिस व सफाई कर्मियों सम्मानित

Mubarik ajnabi
आमेट : फर्स्ट लाइन वर्कर्स चिकित्सक,पुलिस व सफाई कर्मियों सम्मानित
आमेट : फर्स्ट लाइन वर्कर्स चिकित्सक,पुलिस व सफाई कर्मियों सम्मानित

आमेट : (Mubarik ajnabi) केंद्र सरकार के स्वर्णीय 8 साल पूर्ण होने उपलक्ष में भाजपा नगर मण्डल  अध्यक्ष सुनील गांधी के नेतृत्व में शनिवार को नगर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले फर्स्ट लाइन वर्कर्स, चिकित्सकों, सफाई कर्मियों तथा पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया। जिसके तहत नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डां.सीपी सूर्या, चिकित्सक सरीन वर्मा, चिकित्साकर्मी मुस्तफा बाहुल शेख, मीना चौधरी, कॉविड टीकाकरण में सुमन जाटव, महेंद्र मेवाडा, सफाई कर्मी जमादार चमन सिंह, बलवंत सिंह,गोपाल बाल्मिकी,पुलिस अधिकारी एसआई निसार अहमद,श्रवण कुमार आदि को श्रीफल ओपरणा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष रमन कंसारा,पार्षद राधेश्याम खटीक, मीडिया प्रभारी माधव सिंह पंवार, भाजपा महिला जिला उपाध्यक्ष मंजू सरनोत,निर्मला शर्मा,महामंत्री किरण पगारिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News