आमेट
आमेट अपडेट : टीम जीवनदाता राजसमंद ने करवाया उदयपुर में पहला प्लाज्मा डोनेशन
M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट। पेसिफिक हॉस्पिटल में भर्ती मरीज चन्द्रशेखर बालोटिया लो $टम प्लाज्मा की आवश्यकता होने पर परिजन प्लाज्मा की व्यवस्था हेतु डोनर की तलाश कर रहे थे। काफी प्रयासों के बाद परिजनों ने टीम जीवनदाता राजसमंद के सदस्य राजकमल लोहार से संपर्क किया तो टीम के सदस्यों से बात की ओर मेसेज बनाया। जब टीम के सदस्यों द्वारा सारे सोशल मीडिया के मेसेज भेजे गये तो टीम जीवनदाता राजसमंद के सदस्य तेज प्रकाश सेन के मिलने वाले रिश्तेदार विनोद सेन (मनाकदेह राछेटी आमेट) की 65 दिन पहले कॉरोना संक्रमण से ठीक हुए थे। उनका ब्लड ग्रुप ।$टम था। उनसे संपर्क कर बात करने पर वह तो तेयार हो गए। टीम जीवनदाता राजसमंद के सदस्य तेज प्रकाश सेन ओर गोविंद सिंह चौहान ने साथ में जाकर महाराणा भोपाल हॉस्पिटल ब्लड बैंक पर डॉक्टर सुरेश कुमार के सहयोग से प्लाज्मा डोनेशन हुआ और पेशेंट को जीवनदान दिया गया।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406