आमेट
आमेट अपडेट : पालीवाल समाज आमेट ने किया कोरोना मुक्ति के लिए शांति यज्ञ
Kishan Paliwal-M. Ajnabeeआमेट. पालीवाल ब्राह्मण समाज आमेट द्वारा कोविड-19 कोरोना संक्रमण वैश्विक महामारी से संपूर्ण विश्व में मुक्ति मिले इसके लिए शांति यज्ञ का आयोजन सोशल डिस्टेसिंग का पालना करते हुए आयोजित किया गया. जिसमें आचार्य गोविंद पालीवाल एवं 21 पंडितों की मौजूदगी में सर्वश्री पंडित लक्ष्मीनारायण, पंडित दुर्गेश बागोरा, घनश्याम जी, हर्षित जी, देवेंद्र जी, देवकीनंदन पालीवाल, प्रभुप्रकाश जी, ओमप्रकाश जी, धर्मेश जी, भूपेंद्र जी, निर्मल पालीवाल आदि पंडितों द्वारा यज्ञ विधि विधान के साथ यज्ञ शुरू हुआ. इसमें गणपति स्थापना, वहनवग्रह स्थापना के साथ पूजा करने के उपरांत शांति यज्ञ प्रारंभ हुआ. यज्ञ में यजमान श्री यशवंत पालीवाल के सानिध्य में शुरू हुआ. यज्ञ में अमोट पालीवाल समाज 44 के अध्यक्ष रामचंद्र पुरोहित, पुरुषोत्तम पालीवाल, सत्यनारायण पालीवाल, घनश्याम पालीवाल, पूर्व पार्षद राजेश पालीवाल, पालीवाल वाणी के संवाददाता किशन पालीवाल, रमेश पालीवाल, भरत बागोरा, भरत पालीवाल, डालचंद पालीवाल, भंवरलाल पालीवाल, भैरू पालीवाल, राहुल पालीवाल, भोलीराम पालीवाल, जगदीश पालीवाल, टेकचंद पालीवाल, गोपाल पालीवाल, दिनेश पालीवाल, दामोदर पालीवाल, मथुरादास मोहन सिंह सहित पालीवाल समाज के कई गणमान्य जन मौजूद रहकर शांति यज्ञ कोरोना वायरस के चलते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए किया गया. उक्त जानकारी पंडित दुर्गेश बागोरा ने पालीवाल वाणी को दी.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-Kishan Paliwal-M. Ajnabeel...✍️