आमेट
आमेट अपडेट : 2018 के शिक्षकों का स्थाईकरण आदेश जारी, शिक्षकों ने जताया आभार
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट. राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ जिला शाखा राजसमंद के द्वारा लगातार मांग की जा रही थी. कि 2018 में नियुक्त शिक्षकों के स्थायीकरण आदेश जारी किये जाए. जिसे जिला प्रमुख रतनीदेवी जाट, एडीएम कुशल कुमार कोठारी, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा ओमशंकर श्रीमाली ने 748 शिक्षकों के आदेश जारी कर संघ की मांग पूरी की. शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह चुंडावत, जिला मंत्री दिनेश चंद्र खटीक, जिला कार्यकारिणी के सदस्य मनोज कुमार शर्मा, कृष्णा यादव ,भरत कुमार मीणा, महेश श्रीमाली के साथ अनेक शिक्षकों ने जिला अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा स्थायीकरण आदेश जारी होने से 748 शिक्षकों में छाई खुशी की लहर .
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️