आमेट

आमेट अपडेट : भाजपा ग्रामीण मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट अपडेट : भाजपा ग्रामीण मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित
आमेट अपडेट : भाजपा ग्रामीण मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित

आमेट. भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल कार्यसमिति की बैठक शांतिनाथ चौराहे के पास पंचमुखी हनुमान मंदिर के परिषर में आयोजित की गई. बैठक में मुख्य अतिथि ग्रामीण मण्डल प्रभारी गोपालकृष्ण पालीवाल, जिला महामंत्री हरिसिंह राव, महामंत्री गोपीलाल लोहार, विशिष्ठ अतिथि पूर्व मण्डल अध्यक्ष हजारीलाल गुर्जर, शांतिलाल हिरण पूर्व प्रधान थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्रधान सज्जन सिंह सोंलंकी द्वारा की गई. इस अवसर पर ग्रामीण मंडल के प्रभारी गोपालकृष्ण पालीवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा भाजपा की पहचान उसकी विचारधारा हैं. जिसके चलते कार्यकर्ता इस पार्टी के कार्य को करते हुए अपनी पहचान बनाकर उच्च पदों पर आशिन हुए है. भाजपा का जनाधार उसकी विचारधारा के साथ उसकी देश मे पार्टी के प्रति लोगो का विश्वास है. हमारी देश हित की विचारधारा ही हमको आगे बढ़ाने में सहायक होती है. इस अवसर अध्यक्षता कर रहे उपप्रधान ने कहा की हमे संगठन के कार्यो का विश्लेषण के लिए ऐसी बैठकों की सख्त जरूरत हैं. बैठक से पार्टी को मजबूती मिलती हैं. महामंत्री गोपीलाल लोहार द्वारा सभी का आभार प्रकट किया. बैठक में ग्रामीण मंडल के उपाध्यक्ष शिव लाल गुर्जर, तेज सिंह चुंडावत, मांगीलाल कुमावत, महामंत्री सुरेन्द्र सिंह, कालू राम भील, बूथ अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, जगदीश कुमावत, रमेश चंद्र पालीवाल, हुकम सिंह सोलंकी, भगवत सिंह, प्रताप सिंह चुंडावत, भीमराज लोहार, मांगीलाल गुर्जर, शांतिलाल, सरपंच गंगा सिंह चुंडावत, विधायक प्रवक्ता माधव सिंह पवार, प.स. नारायण लाल बुनकर, मंडल सदस्य गोविंद सिंह सारंग देवोत, अनोखीलाल पालीवाल, सुभाष कोठारी, कन्हैयालाल सालवी सहित बड़ी संख्या में भाजपा ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित थे. संचालन अनोखी लाल पालीवाल ने किया.

आमेट अपडेट : ये खबर भी पढ़े : सावन के प्रथम सोमवार पर भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रंगार 

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News