आमेट
आमेट अपडेट : शिक्षा में अव्वल आने पर अवार्ड से नवाजा
M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट । इस वर्ष 10 वी क्लास में टॉपर 92.33 अंक लाने पर आमेट निवासी माजिदा बानू और आगरिया निवासी जोनिफर अंजुम 90.17 अंक प्राप्त करने पर जिला अन्जुमन कमेटी के जिलाध्यक्ष अख्तर खान पठान की अनुसंशा पर जामा मस्जिद आमेट के पेश ईमाम हाफिज ओ कारी मौलाना मिसहाबी और मुस्लिम महासभा के जाफर खान फ़ौजदार द्वारा ट्रॉफी,मोमेंटो देकर नवाजा गया। अहले सुन्नत वल जमाअत के मंत्री तुफैल अहमद उस्ता ने बताया कि समाज मे तालीम बहुत जरूरी है अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा तालीम दिलाओ ताकि यही बच्चे आगे चलकर समाज एवम देश का नाम रोशन करेंगे, मुस्लिम महासभा के फ़ौजदार द्वारा जानकारी दी गई कि उर्दू प्रतिभा सम्मान समारोह आगामी दिसम्बर माह को हज़रत सैय्यद शहीद गुलाब शाह र.अ. की दरगाह पर मुस्लिम महासभा के बैनर तले रखा जाएगा।इस अवसर पर एडवोकेट नूर मोहम्मद, कासिम मोहम्मद मंसूरी,अली मोहम्मद मंसूरी,आशिफ मोहम्मद चुड़ीगर आदि मौजूद रहे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406