आमेट
भारत विकास परिषद शाखा आमेट एवं अनंता हॉस्पीटल के संयुक्त तत्वावधान में आमेट में 504 मरीजो की हुई निशुल्क जांच एवं चिकित्
M. Ajnabee, Kishan Paliwal ... ✍● ● चिंतित आये थे निदान मिला तो चेहरे पर नजर आया सकून
आमेट। नगर में भारत विकास परिषद शाखा आमेट एवं अनंता हॉस्पीटल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को श्री जय सिंह श्याम गोशाला में विशाल निशुल्क जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मरीज चिंतित मुद्रा में आये लेकिन जांच, निदान के बाद पांच दिन की निःशुल्क दवा दी गई तो मरीजों के चेहरे पर सकून नजर आया। शिविर में पंजीकरण के लिए प्रातः 8 बजे से कतार लगना शुरू हो गई। करीब 10ः15 बजे भारत माता के दीप प्रज्वलन व चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर की शुरुआत की गई। फिर राष्ट्र गीत का गायन किया गया। 10ः30 बजे से रोगियों की जांच शुरू हुई जो दोपहर 3 बजे तक चली। शिविर में 500 रोगियों की जांच कर 5 दिन की खुराक निःशुल्क दी गई। शिविर में नैत्र रोग में डॉ देवेंद्र जैन,जनरल मेडिसन में डॉ नीलेश जैन,चर्मरोग में डॉ राकेश मीणा, ह््रदयरोग में डॉ दिलीप जैन, शिशु व बाल रोग में डॉ राम प्रकाश, स्त्रीरोग में शाब्दिक कुलश्रेष्ठ, शिशु व बाल रोग में डॉ राम प्रकाश, जनरल सर्जरी में अंजलि सेठी, कोर्डिनेटर सूर्यभान सिंह आदि विशेषज्ञो द्वारा जांच कर रोगों का निदान किया गया। शिविर में 504 मरीजों के विभिन्न रोगों का उपचार किया गया। शिविर में 60 मरीजो की ईसीजी की गई। सभी मरीजों के हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, रक्त जांच आदि की गई। 20 मरीजो के मोतियाबिंद पाया गया। शिविर में भारत विकास परिषद के कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था का जिम्मा संभाला। शिविर संयोजक विष्णु गोपाल सोमानी, शिविर प्रभारी अशोक दक, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार शर्मा, सचिव विनोद शर्मा, राजस्थान मध्य प्रांत स्थाई प्रकल्प संयोजक मदनलाल पुरोहित, राजस्थान मध्य प्रांत संरक्षक कमल किशोर व्यास, मध्य प्रांत कोषाध्यक्ष सुधीर व्यास, जिला सचिव सत्य नारायण डिडवानिया, कौशल गौड़, प्रताप सिंह मेहता, नारायण लाल कंसारा, मोहनलाल दक, राजेन्द्र लाल दाधीच, भेरूसिंह भाटी, गोशाला व्यवस्थापक मनोहरलाल शर्मा, अशोक कुमार गेलड़ा सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee, Kishan Paliwal ...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...