उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव : बीजेपी विधायक ने कहा कि महंगे रेट पर बिकेंगे गौमूत्र तो लोग ऐसे लेने लगे मजे

Paliwalwani
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव : बीजेपी विधायक ने कहा कि महंगे रेट पर बिकेंगे गौमूत्र तो लोग ऐसे लेने लगे मजे
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव : बीजेपी विधायक ने कहा कि महंगे रेट पर बिकेंगे गौमूत्र तो लोग ऐसे लेने लगे मजे

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में खुले जानवरों से किसानों को होने वाली समस्याओं का मुद्दा खूब उठाया गया। सरकार ने वादा किया कि चुनाव के बाद खुले में घूमने वाले जानवरों को लेकर व्यवस्थाएं की जाएंगी। खुद सीएम योगी और पीएम मोदी ने इस पर बयान दिया है लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद एक भाजपा विधायक गाय और गौमूत्र को लेकर दिए अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं।

गौवंश को लेकर क्या बोले बीजेपी विधायक?: बुलंदशहर से BJP विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने कहा है कि “प्रदेश में और गौशालाएं बनाई जाएंगी और आदरणीय मोदीजी ने कहा कि गाय का गोबर और मूत्र अच्छे रेट पर बिकेंगे तो लोग गौवंश को पालना शुरू कर देंगे।” देवेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि सब फिल्टर करके बेचेंगे और दवाइयों में इसका इस्तेमाल होगा।

पूर्व आईएएस ने ऐसे कसा तंज: अब बीजेपी विधायक के इस बयान पर लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा कि “जैसा हमारे मोदी जी ने कहा है, गाय के गोबर और गौमूत्र को ऊंचे रेटों पर बेचेंगे, उसे दवाइयों में भी इस्तेमाल किया जायेगा…उसे फिल्टर करके बेचेंगे’ अब भुगतिए।” रेखा नाम की यूजर ने लिखा कि “इन्होने तो सीरियसली ले लिया।”

लोगों की प्रतिक्रियाएं: उपेन्द्र उपाध्याय नाम के यूजर ने लिखा कि “जनता ने चुना है इन्हें, अब भुगतना तो पड़ेगा ही।” ऋषि नाम के यूजर ने लिखा कि “क्या सोच कर लोगों ने इन्हें विधायक बना दिया।” अशोक शेखावत नाम के यूजर ने लिखा कि “अब गोबर ही बचा है बेचने के लिए, उत्तर प्रदेश का विकास ऐसे ही होने जा रहा है।”

मोहित यादव नाम के यूजर ने लिखा कि “12 पास करने के बाद जो इंटर करेगा, उसे ही लैपटॉप भी मिलेगा।” शादाब गाजी नाम के यूजर ने लिखा कि “रुझान आने शुरू हो गए।” सत्य प्रकाश नाम के यूजर ने लिखा कि “सही है. तुम्हारी सत्ता, तुम्हारी दवाई, रोज लो दो गोली सुबह शाम भाई।” अभिषेक नाम के यूजर ने लिखा कि “होली से पहले ही भांग पी ली है।”

क्रेजी बॉय नाम के यूजर ने लिखा कि “वाह! विधायकजी वाह! गुजरात में मोदी २८ साल से सरकार चला रहे हैं तो गुजरात के पशु पालक को पूछो कितनो से गोबर खरीदा?” कॉमन मैन नाम के यूजर ने लिखा कि “उत्तम अति उत्तम। बुलंदशहर में सारे अस्पताल और अंग्रेजी दवा की दुकानें तत्काल प्रभाव से बंद की जाएं।”        

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News