उत्तर प्रदेश

UP Election 2022: आचार संहिता - कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप में BJP MLA सहित 27 पर FIR

Paliwalwani
UP Election 2022: आचार संहिता - कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप में BJP MLA सहित 27 पर FIR
UP Election 2022: आचार संहिता - कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप में BJP MLA सहित 27 पर FIR

मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है और यह सात चरण में पूरे होंगे. वहीं, इस वक्‍त राज्‍य में चुनाव आचार संहिता के साथ कोविड प्रोटोकॉल को लेकर खासी सख्‍ती बरती जा रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की पुरकाजी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रमोद उतवल (BJP MLA Pramod Utwal) और उनके 27 समर्थकों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता और कोविड संबंधी नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

पुलिस में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आने के बाद की गई जिसमें मेघना चंदन गांव में कथित तौर पर उनकी जनसभा के दौरान ‘खिचड़ी’ वितरण होता दिख रहा है. इस बाबत पुरकाजी पुलिस थाने के उप-निरीक्षक लोकेश सिंह ने कहा कि विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (भादंसं), आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी रोग अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत शनिवार शाम को मामला दर्ज किया गया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News