उत्तर प्रदेश

श्री काशी विश्वनाथ धाम में 71 लोगों को की गई आवंटित दुकानें : 17 अक्टूबर को होगी दूसरी नीलामी

Paliwalwani
श्री काशी विश्वनाथ धाम में 71 लोगों को की गई आवंटित दुकानें : 17 अक्टूबर को होगी दूसरी नीलामी
श्री काशी विश्वनाथ धाम में 71 लोगों को की गई आवंटित दुकानें : 17 अक्टूबर को होगी दूसरी नीलामी

वाराणसी : श्री काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद पहली बार दुकानों की नीलामी कल मंगलवार को की गई। पहली बार के नीलामी में कुल 82 आवेदन प्राप्त किए गए, जिनको चयन समिति द्वारा पात्रता के आधार पर 71 लोगों को चुना और उनको दुकानें आवंटित कर दी गई।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण सुंदरीकरण परियोजना के निर्माण के दौरान जिन किरायेदार दुकानदारों को विस्थापित किया गया था उनको दुकानों के आवंटन का कार्य मंगलवार को विश्वनाथ धाम के मल्टीपरपज हाल में दोपहर में एक बजे से किया गया। इसमें दुकानों के लिए जितने आवेदन आए थे उन सभी लोगों को बुलाकर उनके सामने खुली नीलामी कराई गई। 

जिलाधिकारी की ओर से नामित अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था व प्रोटोकॉल श्री बच्चू सिंह सहित मंदिर के कई अधिकारियों के समिति ने इस कार्य को पूर्ण कराया। पहली बार में कुल 82 आवेदन मंदिर कार्यालय में हुआ था इस आवेदन में जो पात्रता रखी गई थी। उसके आधार पर मात्र 71 आवेदन ही पात्र पाए गए, जिनको दुकानें आवंटित कर दी गई हैं। जो लोग अभी दुकानों से वंचित रह गए हैं उनके लिए अगली तिथि 17 अक्टूबर 2022 तय की गई है। इस नीलामी के दौरान डिप्टी कलेक्टर करर्मेंद्र कुमार, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री निखिलेश मिश्रा वित्त नियंत्रक, काशी विश्वनाथ गली व्यवसाई संघ के सदस्यों सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News