उत्तर प्रदेश
सिविल डिफेंस के बीस आपदा मित्रों को दिया लखनऊ में एसडीआरएफ ने प्रशिक्षण
paliwalwaniआपदा किट और लाइफ जैकेट उपकरण प्रदान किया
संकटकालीन स्थिति में जनपद में प्रशासन का करेंगे प्रशिक्षित वार्डन सहयोग
मथुरा. मथुरा जनपद से गए 105 स्वयंसेवकों को एसडीआरएफ द्वारा लखनऊ में संकटकालीन स्थिति से निपटने के तौर तरीकों से अवगत कराया। अब मथुरा में किसी भी संकटकालीन एवं प्राकृतिक आपदा के दौरान राज्य आपदा मोचन दल के साथ सिविल डिफेंस होमगार्ड के 105 प्रशिक्षित स्वयंसेवक पुलिस प्रशासन का सहयोग करेंगे। इन्हें संकटकालीन स्थिति से निपटने के लिए लाइफ जैकेट के अलावा अन्य उपकरण भी उपलब्ध कराए गए है और उन्हें प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। ताकि यह उसका उपयोग कर सकें।
इस प्रशिक्षण के दौरान मेजर सरवन कुमार यादव प्रशिक्षण कोऑर्डिनेटर वीरेंद्र दुबे ने प्रोजेक्टर के माध्यम से डिस्प्ले की और प्रशिक्षण से संबंधित कई पहलुओं को भी दिखाया। समापन मौके पर एसडीआरएफ के सेनानायक डॉ. सतीश कुमार,उप सेनानायक शुएब इकबाल,वरिष्ठ सहायक सेनानायक आत्म प्रकाश यादव, सहायक सेनानायक (प्रशिक्षण प्रभारी) सोभनाथ यादव सैन्य सहायक एहसान उल्लाह खान शिविर पाल बीएन गुप्ता सूबेदार सैन्य सहायक राज शेखर श्रीवास्तव एमटी प्रभारी राजेश कुमार शुक्ला अजय चाहर अजय बघेल अमित कुमार राजेश कुमार मनोज कुमार, प्रशांत आदेश रामबाबू इन सभी प्रशिक्षण से संबंधित कई पहलुओं पर सभी जिलों से आए आपदा मित्र मथुरा जौनपुर मिर्जापुर कौशांबी अयोध्या के सभी जिलों के 359 आपदा मित्र को 12 दिवसीय प्रशिक्षण दिया था।
ट्रेनिंग में मथुरा सिविल डिफेंस से एनडीआरएफ एकेडमी नागपुर से प्रशिक्षित वार्डन अशोक यादव के द्वारा कमान संभाली गई। इस मौके पर सेक्टर वार्डन राम सैनी शुभम् कुमार निवेश्वरी गुलशेर राजेश कुमार देवेन्द्र कुमार पवन प्रकाश यतेंद्र पवन शर्मा मुकेश शर्मा गोविन्द चरन सिंह जीतेश राजेंद्र पंकज गर्ग नरेश अग्रवाल सोहन लाल आदि आपदा मित्रों ने प्रशिक्षण में भाग लिया था।
सिविल डिफेंस मथुरा के उप नियंत्रक जसवंत सिंह सहायक उप नियंत्रक जितेन्द्र देव सिंह चीफ वार्डन राजीव अग्रवाल डिप्टी चीफ वार्डन कल्याण दास अग्रवाल सीनियर स्टॉफ ऑफिसर दीपक चतुर्वेदी बैंकर, डिवीजनल वार्डन भारत भूषण तिवारी डिप्टी डिवीजनल वार्डन राजेश कुमार मित्तल आदि ने गहन प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सिविल डिफेंस वार्डन की प्रशंसा करते हुए कहा है कि मथुरा में आपातकालीन स्थिति में सिविल डिफेंस अब पुलिस प्रशासन के साथ अहम भूमिका अदा करेंगी।