उत्तर प्रदेश

राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक में AIIMS में भर्ती, कॉमेडियन के छोटे भाई भी है भर्ती, परिवार के लिए मुश्किल वक़्त

Pushplata
राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक में AIIMS में भर्ती, कॉमेडियन के छोटे भाई भी है भर्ती, परिवार के लिए मुश्किल वक़्त
राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक में AIIMS में भर्ती, कॉमेडियन के छोटे भाई भी है भर्ती, परिवार के लिए मुश्किल वक़्त

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के परिवार के लिए दोहरे संकट की घड़ी है। परिवार के दो बेटे अस्पताल में भर्ती हैं। बता दें कि अपनी कॉमेडी से दर्शकों को जमकर हंसाने वाले कॉमेडियन और भाजपा नेता राजू श्रीवास्तव बुधवार को जिम में कसरत करने के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच में पता चला कि कॉमेडियन को दिल का दौरा पड़ा है। इस बात की पुष्टि कॉमेडियन के परिवार की तरफ से की गई है। हैरानी की बात यह है कि राजू श्रीवास्तव के छोटे भाई भी अस्पताल में भर्ती हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के छोटे भाई अस्पताल के न्यूरो के आईसीयू में पिछले चार दिनों से भर्ती हैं। राजू श्रीवास्तव जहां सेकंड फ्लोर पर एडमिट हैं, वहीं उनके उनका भाई थर्ड फ्लोर पर एडमिट हैं। ऐसे वक्त में जब परिवार के दो बेटे अस्पताल में बीमारी से जूझ रहे हैं, परिवार पर यह दोहरी मुसीबत जैसा है।

बता दें कि राजू श्रीवास्तव कॉमेडी के साथ-साथ राजनीति में भी सक्रिय हैं। वह भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन हैं। नोएडा में फिल्म सिटी स्थापित करने में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से वे अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।

कॉमेडियन के पीआरओ अजीत सक्सेना ने राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर जानकारी साझा करते हुए बताया कि अब उनकी पल्स ठीक है। उनकी हालत स्थिर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक राजू श्रीवास्तव के दिल में कई ब्लॉकेज हैं।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News