उत्तर प्रदेश
दुबई में दी जाएगी शहजादी को फांसी : परिवार ने प्रधान मंत्री से मांगी मदद
paliwalwani
उत्तर प्रदेश.
बच्ची की हत्या मामले में दुबई की अबूधावी जेल में बंद मटौंध नगर पंचायत के गोयरा मुगली की शहजादी को 21 सितंबर 2024 को फांसी दी जाएगी. अब इनके परिजनों ने उसकी फांसी रुकवाने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है. पिता के मुताबिक बेटी ने खुद फोन पर यह जानकारी दी. अब शहजादी के माता-पिता ने पीएम मोदी और सीएम योगी से हस्तक्षेप कर बेटी की जान बचाने की गुहार लगाई है.
उनका कहना है कि उनकी बेटी शहजादी को फर्जी तरीके से 4 महीने की बच्ची की हत्या के इल्जाम में फंसाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन आते ही शहजादी फूट-फूट कर रोने लगी. उसने अपने पापा से कहा कि पापा मुझे बचा लो, 20 दिन बाद मुझे फांसी पर लटका देंगे. उसने बताया कि उसके पास जेल के कुछ गार्ड आए थे. जिन्होंने बताया कि 21 सितंबर को तुम्हें फांसी दी जाएगी. तुम्हें सरकार को तीन कॉल करने की अनुमति है, तुम जिसे चाहो कॉल कर सकती हो.