उत्तर प्रदेश
मथुरा: श्री द्वारिकाधीश मंदिर में प्रसाद वितरण और परिक्रमा पर लगाई रोक
Paliwalwaniमथुरा। कोविड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश में दर्शन के नियमों में एक बार फिर से परिवर्तन कर दिया है। मंदिर में प्रसाद, चरणामृत का वितरण और परिक्रमा बंद कर दी गई है।
पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि मंदिर के गोस्वामी श्री श्री 108 बृजेश कुमार महाराज के आदेशानुसार कोविड की वर्तमान परिस्थितियों में मंदिर स्टाफ व आने वाले सभी दर्शनार्थियों को सुरक्षित करने के लिए दर्शन से जुड़े कई फैसले लिए हैं।
मंदिर में आने वाले सभी तीर्थयात्रियों को मास्क लगाना अब अनिवार्य है। मंदिर में किसी भी प्रकार का प्रसाद, चरणामृत, बीड़ा या अन्य किसी भी वस्तु का वितरण पूर्ण रूप से बंद किया गया है। 10 जनवरी से मंदिर में श्रद्धालुओं के आने के लिए केवल मेन गेट से ही प्रवेश दिया जाएगा। एक अन्य गेट से निकास होगा। इस दौरान ठाकुर जी की परिक्रमा पूर्ण रूप से बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि सभी दर्शनार्थी नियमों का पालन करेंगे।