उत्तर प्रदेश
शादीशुदा महिला को 20 साल के युवक से हुआ प्यार : दो बच्चों को छोड़कर फरार
paliwalwaniअमरोहा. यूपी के अमरोहा से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक 40 साल की महिला को 20 साल के युवक से प्यार हो गया. इसके बाद महिला ने अपने दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई. पत्नी के गायब होने के बाद पति ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रविवार को पुलिस ने महिला की तलाश कर ली. महिला पति को छोड़ प्रेमी के साथ रहने की जिद भी करने लगी.
पूरा मामला बिलारी थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां दो बच्चों की मां की जान पहचान क्षेत्र के ही एक युवक से हो गई. 40 साल की महिला की युवक से दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. दोनों में प्रेम संबंध हो गए. जानकारी के मुताबिक 11 मार्च को महिला प्रेमी युवक के साथ घर से चली गई. बहुत तलाशने पर भी महिला का कहीं कुछ पता नहीं चला तो उसके पति ने 15 मार्च को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई.
रविवार को पुलिस ने महिला को खोजकर थाने ले आई. वहां उसका पति और बच्चे भी थाने पहुंच गए. बताते हैं कि महिला अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ गई. जबकि उसके बच्चे युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते रहे. काफी देर तक हंगामा होता रहा. पुलिस ने महिला को सेफ हाउस भेज दिया है. कोर्ट में महिला के बयानों के बाद आगे की कार्रवाई की होगी.