उत्तर प्रदेश

खुशखबरी : लेखपाल समेत 40 हजार पदों पर अप्रैल से फिर शुरू होंगी भर्तियां

Paliwalwani
खुशखबरी : लेखपाल समेत 40 हजार पदों पर अप्रैल से फिर शुरू होंगी भर्तियां
खुशखबरी : लेखपाल समेत 40 हजार पदों पर अप्रैल से फिर शुरू होंगी भर्तियां

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( UPSSSC ) समूह ग के करीब 40 हजार पदों पर अप्रैल से भर्तियां शुरू करेगा। विभागों से इन रिक्त पदों का ब्योरा उसे मिल चुका है। तीन भर्तियों के लिए विज्ञापन भी निकाला गया, लेकिन विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने से इन्हें रोक दिया गया। आयोग मौजूदा समय विभागों से आई हुई रिक्तियों का मिलान करा रहा है।

सम्मिलित होंगी भर्तियां 
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सामान योग्यता यानी इंटर या इसके समकक्ष और स्नातक व तकनीकी दक्षता वाले पदों की भर्तियां एक साथ करेगा। इनके लिए एक साथ विज्ञापन निकालने के साथ ही परीक्षाएं भी एक साथ कराई जाएंगी, जिससे तय समय के अंदर इन भर्तियों को पूरा किया जा सके।

आयोग भर्तियों के लिए सामान योग्यता वाले पदों को अलग-अलग करा रहा है, जिससे आचार संहिता खत्म होने के बाद चरणबद्ध तरीके से विज्ञापन निकालते हुए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर सके। आयोग इसके साथ ही मौजूदा समय बैकलॉग यानी रुकी हुई भर्तियों को पूरी करने में जुटा हुआ है।

किस पद पर कितनी भर्तियां
आईटीआई अनुदेशक 2504
लेखपाल 8085
एएनएम 9212
गन्ना पर्यवेक्षक 2500
कनिष्ठ सहायक 2000
प्रयोगशाला सहायक 1200
ईओ व जेई 2200
रोडवेज 1500
सिंचाई विभाग 800

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News