उत्तर प्रदेश
गैस हुई महंगी : 131 रुपये महंगा होगा LPG घरेलू सिलेंडर!, सस्ता सिलेंडर पाने के लिए ऐसे करें बुकिंग
Paliwalwaniउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा है। वहीं, अब एलपीजी(LPG) घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा होने की संभावनाएं हैं। बताते चलें एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमती में आने वाले दिनों में 131 रुपये तक का इजाफा हो सकता है। अनुमान है कि एक अप्रैल से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 131 रुपये महंगी हो जाएंगी। अगर यह कीमतें बढ़ती हैं तो एलपीजी घरेलू गैस सिलेंडर 1118.50 रुपए का मिलेगा। वहीं, वर्तमान की बात करें तो आज मंगलवार को एलपीजी घरेलू गैस सिलेंडर 987.50 रुपए का मिल रहा है। ऐसे में आप अभी बुकिंग कर सिलेंडर कम कीमत पर प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि 1 अप्रेल से रेट बढ़ने के बाद आपको सिलेंडर के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी।
चुनाव के बाद पहले ही बढ़ चुकी हैं कीमतें
विधानसभा चुनाव के बाद 24 अप्रैल को एलपीजी सप्लाई करने वाली कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा किया था। पहले से ही अनुमान था कि विधानसभा चुनाव के बाद एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया जाएगा। बीते दिनों जहां 50 रुपये का इजाफा किया गया है वहीं आने वाले दिनों में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में एक साथ 130 रुपये तक का इजाफा किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से आने वाले दिनों में प कीमतों को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।