उत्तर प्रदेश

गृह मंत्री अमित शाह का मंच राजा भैया साझा नहीं किए जाने को लेकर चर्चाएं शुरू : 14 मई को बुलाई संगठन की बैठक

paliwalwani
गृह मंत्री अमित शाह का मंच राजा भैया साझा नहीं किए जाने को लेकर चर्चाएं शुरू : 14 मई को बुलाई संगठन की बैठक
गृह मंत्री अमित शाह का मंच राजा भैया साझा नहीं किए जाने को लेकर चर्चाएं शुरू : 14 मई को बुलाई संगठन की बैठक

राजकुमार पत्रकार

कौशाम्बी. लोकसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन देने को लेकर कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने हीरागंज में आयोजित गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा का मंच साझा नहीं किए.

राजा भैया द्वारा मंच साझा नहीं किए जाने पर चर्चाओ का बाजार गर्म है. कयास लगाए जा रहे थे कि राजा भैया यदि आज मंच साझा करते हैं, तो NDA गठबंधन से भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर की जीत सुनिश्चित हो जायेगी.

लेकिन राजा भैया ने अमित शाह की चुनावी जनसभा का मंच साझा नहीं किए हैं. यही नहीं राजा भैया ने अपनी पार्टी जनसत्ता दल की एक मीटिंग 14 मई 2024 को बुलाई है। माना जा रहा है कि जनसत्ता दल की मीटिंग में ही राजा भैया अपने पत्ते खोलेंगे.

दरअसल रविवार को गृहमंत्री अमित शाह कुंडा के हीरागंज इलाके मे भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया है. लगभग एक सप्ताह पहले गृहमंत्री अमित शाह और राजा भैया के बीच कौशाम्बी सीट पर समर्थन को लेकर चर्चा भी हो चुकी है.

लेकिन आज मंच साझा नहीं किए जाने से अब जनसत्ता दल द्वारा भाजपा का समर्थन नहीं करने की चर्चा और तेज हो गई है. राजा भैया भाजपा को समर्थन देंगे या नहीं इस पर 14 मई 2024 को होने वाली जनसत्ता दल की मीटिंग में निर्णय लिया जा सकता है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News