उत्तर प्रदेश

CORONA UPDATE : UP में सख्त होगा नाईट कर्फ्यू, अब रात नौ बजे से यूपी पुलिस कराएगी बाजार बंद

Paliwalwani
CORONA UPDATE : UP में सख्त होगा नाईट कर्फ्यू, अब रात नौ बजे से यूपी पुलिस कराएगी बाजार बंद
CORONA UPDATE : UP में सख्त होगा नाईट कर्फ्यू, अब रात नौ बजे से यूपी पुलिस कराएगी बाजार बंद

उत्तरप्रदेश. महाराष्ट्र और केरल में बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए हैं. प्रदेश में घटते मामलों के बावजूद भी कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा गया है. अब रात नौ बजे से पुलिस हूटर बजाकर लोगों और दुकानदारों को दूकान बंद करने के लिए सचेत करेगी.

पुलिस की ओर से हूटर बजाने के पीछे मकसद यह है कि रात 10 बजे तक प्रदेश की सभी दुकानें बंद हो जाएं. बता दें कि दूसरे प्रदेशों की तुलना में उत्तर प्रदेश के हालात काफी बेहतर हैं.

सक्रिय केस हो या फिर टेस्टिंग और वैक्सीनेशन की बात प्रदेश सरकार द्वारा समय पर लिए गए निर्णयों का ही परिणाम है कि आज सर्वाधिक जनसंख्या वाला यूपी दूसरे प्रदेशों से कोरोना पर लगाम लगाने में अव्वल है. सक्रिय केसों के मामलों में यूपी के हालात दूसरे राज्यों से बेहतर हैं. प्रदेश में जहां सक्रिय केसों की संख्या अब 342 हैं वहीं आबादी के लिहाज से उत्तर प्रदेश से काफी कम आबादी वाले अन्य राज्यों में अब भी संक्रमण पर काबू नहीं पाया जा सका है.

दूसरे राज्यों में हजारों की संख्या में सक्रिय केस दर्ज किए जा रहे हैं. महाराष्ट्र में 50,183, केरल में 1,70,312, कर्नाटक में 19,318, तमिलनाडु में 18,352, आंध प्रदेश में 14,061, पश्चिम बंगाल में 9,185, तेलंगाना में 6,295 कुल कोरोना के एक्टिव केस दर्ज किए गए..

योगी के यूपी मॉडल ने दी केरल को मात

सर्वाधिक आबादी वाले उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्णयों से तेजी से संक्रमण पर लगाम लगाई जा सकी है. केरल के मुकाबले यूपी के हालात काफी बेहतर हैं.  केरल में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर पर उत्तर प्रदेश ने काफी हद तक कोरोना पर काबू पा लिया है.

करीब 3.5 करोड़ की आबादी वाले केरल में 26 अगस्त को 31,445 नए मामले दर्ज किए गए, जो देश में दर्ज किए गए कुल मामलों का सबसे बड़ा हिस्सा है. वहीं 24 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश में इसी अवधि के दौरान सिर्फ 19 मामले दर्ज किए गए.

तीसरी लहर पर योगी सरकार की पैनी नजर

उत्तर प्रदेश में संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है. प्रदेश में कोरोना की पहली और दूसरी लहर पर लगाम लगाने संग चिकित्सीय सुविधाओं में तेजी से इजाफा किया जा रहा है. सर्वाधिक जनसंख्या वाले यूपी में रोजाना ढाई लाख से अधिक टेस्ट किए जा रहे हैं.

टीकाकरण में यूपी अव्वल

करीब 24 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश से देश के दूसरे प्रदेश टीकाकरण में कहीं पीछे हैं. पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों में जहां कम आबादी होने के बावजूद टीकाकरण धीमी गति से चल रहा वहीं यूपी लगातार रिकॉर्ड बना रहा है.

 

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News