उत्तर प्रदेश

कांग्रेस ने ठुकराया अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान

paliwalwani
कांग्रेस ने ठुकराया अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान
कांग्रेस ने ठुकराया अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान

RSS और BJP के नेताओं द्वारा चुनावी लाभ के लिए किया जा रहा "अधूरे" राम मंदिर का उद्घाटन

नई दिल्ली :

भव्य राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज है. यह कार्यक्रम           22 जनवरी 2024 को आयोजित किया गया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान के रूप में शामिल होंगे. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के न्योता को सम्मानपूर्वक अस्वीकर कर दिया है. यानी इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कांग्रेस के कोई भी नेता नहीं जाएंगे. 

जानें कांग्रेस ने जारी बयान में क्या कहा

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में मिले न्योता को अस्वीकार करते हुए कांग्रेस ने एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के न्योता को पार्टी ने सम्मानपूर्वक अस्वीकार किया है. इस संबंध में पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने बयान जारी किया है.

उन्होंने कहा है कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में आयोजित होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए पिछले महीने पार्टी के अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को निमंत्रण मिला है. उन्होंने आगे कहा कि हमारे भारत देश में लाखों लोग भगवान श्री राम की पूजा करते है धर्म एक निजी मामला है मगर BJP और RSS ने काफी लंबे अरसे से अयोध्या में मंदिर को राजनीतिक प्रोजेक्ट बनाया है. 

समारोह को स्पष्ट रुप से अस्वीकर कर दिया

कांग्रेस ने अपने बयान में आगे कहा है कि आरएसएस और बीजेपी के नेताओं द्वारा अयोध्या के अधूरे रामलला के मंदिर का उद्घाटन स्पष्ट रूप से चुनावी लाभ के लिए किया जा रहा है. भगवान राम का सम्मान करने वाले लाखों लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए और 2019 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन ने बीजेपी और आरएसएस के कार्यक्रम समारोह को स्पष्ट रुप से अस्वीकर कर दिया है. इधर, कांग्रेस द्वारा निमंत्रण को अस्वीकर करने को लेकर सूत्रों के अनुसार, वीएचपी ने कहा है कि कांग्रेस अगर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में नहीं आना चाहती है तो यह उनकी मर्जी है, हमने उन्हें न्योता दिया है. मगर वे नहीं आना चाहते तो कोई बात नहीं. 

22 जनवरी को भव्य तरीके से होगा रामलला का प्राण प्रतिष्ठा

आपको बता दें, उत्तर प्रदेश के अयोध्या नगरी में 22 जनवरी 2024 को भव्य तरीके से रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान के रुप में शामिल होंगे. बता दें. रामलला प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान समारोह में मेहमानों को निमंत्रण भेजे जा रहे है इसे लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारियों द्वारा बेहत ही सधे अंदाज में मेहमानों की सूची तैयार की गई है जिसमें लगभग 150 समदायों से जुड़े लोगों को शामिल किया गया है. इन सभी के पास अब न्योते मिलने की पुष्टि भी होने लगी है. 

फोटो फाईल

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News