उत्तर प्रदेश

भाजपा सांसद राजवीर दिलेर का निधन : पार्टी नेता स्तब्ध

paliwalwani
भाजपा सांसद राजवीर दिलेर का निधन : पार्टी नेता स्तब्ध
भाजपा सांसद राजवीर दिलेर का निधन : पार्टी नेता स्तब्ध

उत्तर प्रदेश :

हाथरस लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. लोकसभा क्षेत्र में पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही वो अलीगढ़ में हुई पीएम मोदी की सभा में भी दिखे थे. मौजूदा सांसद की अचानक मौत से पार्टी नेता स्तब्ध हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने ढाई लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी.

यूपी की हाथरस लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. अलीगढ़ के एक अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. वो लगातार पार्टी के लिए काम कर रहे थे. लोकसभा क्षेत्र में पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही वो अलीगढ़ में हुई पीएम मोदी की सभा में भी दिखे थे. मौजूदा सांसद की अचानक मौत से पार्टी नेता स्तब्ध हैं.

राजवीर के करीबी और कैराना सीट से बीजेपी सांसद प्रदीप चौधरी ने निधन पर दुख जताते हुए कहा, मेरे बहुत ही प्रिय मित्र और बड़े भाई के समान हाथरस से सांसद राजवीर दिलेर जी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. इस दुखद समाचार से स्तब्ध हूं. भगवान परिवारजनों को असहनीय दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

बीजेपी के कई अन्य नेताओं ने भी उनके निधन पर दुख जताया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में अपने निकट प्रतिद्वंदी को ढाई लाख से अधिक वोटों से हराने वाले दिलेर को इस बार बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था. उनकी जगह पर अनूप वाल्मिकी को चुनाव मैदान में उतारा है. यही वजह है कि इस सीट पर चुनाव नहीं टलना है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News