उत्तर प्रदेश
Bijali Bill Mafi Yojana 2023: अगर बिजली बिल हो गया है ज्यादा, तो सरकार की इस जबरदस्त योजना का उठाएं लाभ, जानिएं
PushplataBijli Bill Mafi Yojana 2023: अगर आप ज्यादा बिजली बिल से परेशान हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है। दरअसल सरकार के द्वारा बिजली के बिल से बढ़ रहे खर्चे से राहत देने के लिए एक योजना को शुरु की गई है। इस योजना का नाम बिजली बिल माफी योजना है। इस योनजा के तहत जिन लोगों के बिजली के बिल बाकी हैं तो उनमें माफी दी जाएगी।
लोगों को राहत देने के लिए सरकार के द्वारा ये फैसला लिया गया है। खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में रहने वालें लोगों को ध्यान में रखकर इस योजना की शुरुआती की गई है। जबकि इस स्कीम का लाभ ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के सभी गरीब परिवार उठा सकते हैं। वैसे इस योजना का लाभ लेने वाले की सालान इनकम 2 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। लेकिन सरकार के द्वारा कुछ शर्तों को रखा गया है, जिसके तहत उपभोक्ता को सिर्फ 200 रुपये का भुगतान करना होगा। जिसके बाद पूरा बिजली का बिल माफ कर दिया जाएगा।
इस योजना को उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वारा शुरु किया गया है। सरकार ने इस योजना के तहत तकरीबन 1.71 करोड़ उपभोक्ताओं को लाभ देने का सोचा है। सरकार इस स्कीम के जरिए 100 फीसदी तक की छूट देगी।
जरुरी बातें
- इस स्कीम का लाभ किसान और कम यूनिट वाले बिजली ग्राहकों के साथ छोटे व्यापारियों को भी मिलेगा।
- सरकार की इस योनजा को एकमुश्त समाधान योजना के नाम से भी जाना जाता है, जो कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा शुरु किया गया है।
- इस योजना के जरिए बिजली बिल को किस्त में जमा करने का ऑप्शन मिलेगा। इसके साथ जुर्माने में 100 फीसदी की छूट दी जाएगी।
- इस स्कीम के तहत 2kw से कम बिजली कनेक्शन वालों को केवल 200 माह जमा करने होंगे।
- यह स्कीम 21 अक्टूबर 2023 से लेकर 23 नवंबर 2023 तक लागू रहेगी।
जानिएं कैसे जमा करे बाकी बिल
उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे राज्य के सभी बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक साथ समाधान सरचार्ज माफी स्कीम को साल 2023 में फिर से शुरु किया है। अब जो भी उपभोक्ता इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं वह इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैें। जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल बाकी है या फिर ज्यादा हो गया है, तो आसान किस्तों में बिजली का बिल जमा कर सकते हैं। सरकार के द्वारा उनके बारी के बिल पर कोई भी जर्माना नहीं लगाया जाएगा।
जरूरी दस्तावेज
अगर आप Yojana का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बिजली के बिल, बैंक खाते की रसीद, आवेदन कर्ता का मोबाइल नंबर, आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो आदि जरुरी दस्तावेज होने चाहिए।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन
- योजना का लाभ लेने के लिए आप सबसे पहले UPPCL की ऑफिशियल साइट https://uppcl.mpower.in पर जाएं।
- इसके बाद Bijli Bill Mafi Yojana 2023 वाले फॉर्म पर क्लिक करें।
- इशके बाद अप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंट कॉपी निकलवा लें।
- निकाले गए फॉर्म को फिल करें और सारे डॉक्यूमेंट को अटैच करें।
- इसके बाद अपने फॉर्म को अपने पास के बिजली धर में जमा कर दें।
पात्रता
- योजना का लाभ उठाने के लिए आपको उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
- जिन लोगों के घर में 2 किलोवाॉट का बिजली मीटर लगा है उनको ही लाभ मिलेगा।
- योजना का लाभ लेने के लिए उपभओक्ता की आय 2 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
- योजना का लाभ ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को ही मिलेगा।