उत्तर प्रदेश
भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद योगी आदित्यनाथ के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
Paliwalwaniगोरखपुर : भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने गोरखपुर सदर सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया है. इसी सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ मैदान में हैं. योगी आदित्यनाथ भी पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वो 2017 में मुख्यमंत्री बनने से पहले तक लोकसभा के सदस्य थे. योगी 1998 में पहली बार गोरखपुर से लोकसभा सांसद चुने गए. वो लगातार 5 बार से गोरखपुर से लोकसभा का चुनाव जीते. लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने विधानपरिषद की राह चुनी. भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने मंगलवार को कहा था कि अगर समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उसे 100 सीट भी देगी तब भी वह उसके साथ गठबंधन नहीं करेंगे. आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने ग्रेटर नोएडा में एक प्रेस वार्ता में कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी और उन्होंने समाजवादी पार्टी से बात नहीं बनने के बाद यह फैसला किया है.
आजाद समाज पार्टी ने गोरखपुर सदर सीट (322) से चंद्रशेखर आजाद को अपना प्रत्याशी बनाया है. पार्टी के इस फैसले पर भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘बहुत-बहुत आभार साधुवाद. पिछले 5 साल भी लड़ा हूं और अब भी लड़ूंगा. जय भीम, जय मंडल. बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय.