उत्तर प्रदेश
मायावती को एक और बड़ा झटका : राहुल गांधी की न्याय यात्रा में BSP सांसद श्याम सिंह यादव कांग्रेस में...!
paliwalwaniउत्तर प्रदेश :
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी को पूर्वांचल में बड़ा झटका लग सकता है. उसके जौनपुर सांसद श्याम सिंह यादव कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने आज आगरा में राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शिरकत की. श्याम सिंह यादव संसद के बजट सत्र के दौरान राहुल गांधी से मिले थे.
वह संसद भवन से राहुल के साथ उनकी गाड़ी में बैठकर 10 जनपथ स्थित उनके आवास गए थे. इससे पहले श्याम सिंह यादव के भाजपा में भी शामिल होने की अटकलें थीं, जब उन्होंने केंद्रीय बजट और यूपी सरकार के बजट की तारीफ की थी.
श्याम सिंह यादव की बसपा से बगावत की अटकलें 2022 से ही लगाई जा रही हैं, जब वह कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे. तब उन्होंने कहा था कि राहुल यह यात्रा देश में सद्भावना को बढ़ावा देन के लिए निकाल रहे हैं और इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.
राहुल गांधी ने भी अपनी यात्रा में शामिल होने के लिए बसपा सांसद का आभार जताया था और जिसमें उन्होंने कहा था, 'संसद के सदस्य के रूप में, आप भारत के लोकतांत्रिक ढांचे की रीढ़ हैं और हमारे लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करते हैं.
बहुजन समाज पार्टी के कुछ और सांसदों के पार्टी छोड़ने की अटकलें हैं. बसपा के कई सांसद नए विकल्प तलाश रहे हैं. बता दें कि मायावती के नेतृत्व वाली बसपा ने सपा के साथ गठबंधन में 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था और 10 सीटें जीती थीं. पार्टी के 3 सांसद अब तक पाला बदल चुके हैं.
जौनपुर के BSP सांसद श्याम सिंह यादव आगरा में राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल हो रहे हैं. इस यात्रा में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी. 7 साल बाद एक साथ अखिलेश यादव और राहुल गांधी एक साथ रोड शो करेंगे. आगरा में आज न्याय यात्रा में जौनपुर के पूर्व BSP सांसद श्याम सिंह यादव भी शामिल रहेंगे.
बता दें : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बहुजन समाज पार्टी को पूर्वांचल में तगड़ा झटका लग सकता है. सूत्रों का दावा है कि यूपी स्थित जौनपुर से बसपा सांसद श्याम सिंह यादव, कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने हाल ही में कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की है.
श्याम सिंह यादव ने दस जनपथ पर राहुल गांधी से मुलाकात की है. संसद भवन से ही श्याम सिंह यादव, राहुल गांधी के साथ बैठकर गए. दीगर है कि बीते साल 2022 में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में भी श्याम सिंह यादव गए थे और वहां राहुल से मुलाकात की थी.