उत्तर प्रदेश

बेटी की हत्या के बाद पिता की भी हत्या

Paliwalwani
बेटी की हत्या के बाद पिता की भी हत्या
बेटी की हत्या के बाद पिता की भी हत्या

गोरखपुर. गोरखपुर के चौरीचौरा क्षेत्र के आमकोल गांव के रामबदन (50) की खोराबार में हत्या कर दी गई। मजदूर रामबदन साइकिल से घर लौट रहे थे। रास्ते में खोराबार के जंगल चंवरी स्थित वनसप्ती के पास उनके सिर पर प्रहार कर उनकी जान ले गई।

रविवार की सुबह शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। शव के पास ही खून से सना लकड़ी का वह टुकड़ा भी पुलिस ने बरामद कर लिया जिससे उनके सिर पर प्रहार किया गया था। वह बेटी की हत्या में वादी थे। उनकी बेटियों ने अपने जीजा व उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है।

आमकोल गांव निवासी रामबदन शनिवार की सुबह नौ बजे मजदूरी करने के लिए घर से निकले थे। देर रात तक घर नहीं पहुंचे तो परिवारीजन परेशान हो गए। रविवार की सुबह खोराबार इलाके के जंगल चवरी स्थित वनसप्ती माता मंदिर के सामने उनका शव मिला।

सूचना पर पहुंची पुलिस की तलाशी में जेब से आधार कार्ड, मोबाइल फोन और बैंक का पासबुक भी मिला है। इस आधार पर रामबदन की पहचान हुई। पुलिस ने प्रधान के जरिए घरवालों को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम को भेजकर पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

मौके पर पहुंची बेटियों ने अपने जीजा और उनके परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पूनम की शादी चार वर्ष पूर्व 2020 में राजन पुत्र स्व लोहा भारती के साथ हुई थी। आरोप है कि जीजा ने बहन पूनम की हत्या की है। रामबदन की सूचना पर झंगहा पुलिस मौके पर पहुंच कर अधजली शव को चिता से उठवाया और पीएम के लिए भेज दिया था। इसमें पिता ने केस दर्ज कराया। इसके बाद जीजा और उसके बड़े भाई जेल चले गए। पिता लगातार केस की पैरवी कर रहे थे। उन्हें रास्ते से हटाने के लिए उन लोगों ने हत्या करा दी।

रामबदन की बेटी प्रिया का आरोप है कि जीजा और उसके भाई के जेल जाने के बाद वे लोग लगातार परिवार को केस वापस लेने की धमकी दे रहे थे। क्योंकि, अब उन्हें सजा होने वाली है। लेकिन जब पिता ने ऐसा नहीं किया तो जीजा राजन और उसके परिवार वालों ने मिलकर पिता को मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

रामबदन की चार बेटियां थीं। दो बेटी रेखा (26) और पूनम की शादी हो चुकी है। जबकि, प्रिया (17), करिश्मा (18) की शादी अभी नहीं हुई है। वहीं रामबदन की पत्नी की 20 साल पहले मौत हो चुकी है। पूनम की भी उसके ससुरालवालों ने हत्या कर दी थी। इस मामले में पिता रामबदन ने पूनम के पति समेत परिवार वालों पर केस भी दर्ज कराया था। इसके बाद राजन और उसका भाई तुलसी जेल चले गए। जबकि, परिवार के बाकी लोग अभी बाहर हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News