उत्तर प्रदेश
7th Pay Commission UP Employees Pensioners : जुलाई के वेतन के साथ मिलेगा बढ़ा हुआ DA
Paliwalwaniलखनऊ : उत्तर प्रदेश के 28 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों (7th Pay Commission UP Employees Pensioners) के लिए खुशखबरी है। योगी सरकार ने बढ़े हुए 3 प्रतिशत महंगाई भत्ते और महंगाई राहत के आदेश जारी कर दिए है।अब राज्य कर्मचारियों को 31% के स्थान पर 34% डीए का लाभ मिलेगा। यह एक जनवरी 2022 से लागू होगा, ऐसे में जुलाई में 6 महीने का डीए एरियर भी दिया जाएगा। खास बात ये है कि जुलाई की सैलरी में ही बढ़े हुए भत्ते और एरियर का लाभ मिलेगा।
दरअसल, यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों (7th Pay Commission UP Employees Pensioners) को रक्षाबंधन का बड़ा तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि की है। वित्त विभाग के आदेशानुसार राज्य सरकार ने एक जनवरी 2022 से महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर 31% के स्थान पर 34% कर दिया है। राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का छह महीने का एरियर आयकर और सरचार्ज की कटौती के बाद भविष्य निधि खाते में जमा किया जाएगा। इसका लाभ 22 लाख कर्मचारियों पेंशनरों को मिलेगा।
आदेश के मुताबिक, राज्य कर्मियों को जुलाई के वेतन में महंगाई भत्ते का भुगतान 3 प्रतिशत वृद्धि के साथ किया जाएगा। राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते का एक जनवरी से 30 जून तक के एरियर की 10% राशि कर्मचारियों के टियर-1 पेंशन खाते में जमा की जाएगी। शेष 90 प्रतिशत राशि कर्मचारी-अधिकारी को नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) के रूप में दी जाएगी। राज्य सरकार एवं नियोक्ता की ओर से एरियर के 14% के बराबर अंशदान टियर-1 पेंशन खाते में जमा किया जाएगा।