Monday, 11 August 2025

उदयपुर

विप्र फाउंडेशन उदयपुर के तत्वाधान में श्रावणी उपाकर्म संपन्न

paliwalwani
विप्र फाउंडेशन उदयपुर के तत्वाधान में श्रावणी उपाकर्म संपन्न
विप्र फाउंडेशन उदयपुर के तत्वाधान में श्रावणी उपाकर्म संपन्न

पत्रकार चंद्रशेखर मेहता

उदयपुर.   

विप्र फाउंडेशन (जोन-1A) उदयपुर के तत्वाधान में रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर सर्वब्राह्मण समाज के जनेऊधारी ब्राह्मणों के लिए आवश्यक श्रावणी उपाकर्म संस्कार, दश विध स्नान एवं हिमाद्री संकल्प देव ऋषि पितृ तर्पण पूजन (नई जनेऊ धारण करना) आदि कार्यक्रम मांजी के मंदिर घाट (चांदपोल) में विधि-विधान से संपन्न हुआ.

सर्वब्राह्मण समाज का यह सामुहिक श्रावणी उपाकर्म संस्कार आचार्य पं. सुरेंद्र द्विवेदी, पं. भगवतीशंकर व्यास, पं. चंद्रकांत पुरोहित, पं. पीयूष सुखवाल, पं. रवि सुखवाल  आदि के नेतृत्व में निःशुल्क संपन्न कराया गया. विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेंद्र पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि पूर्व में भी रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर हर वर्ष विप्र फाउंडेशन यह आयोजन निरंतर करता आया हैं.

“उन्नत समाज एवं समर्थ राष्ट्र“ की परिकल्पना को साकार करने के लिए विप्र फाउंडेशन निरंतर धरातल पर सक्रिय है और अनेक प्रकल्पों के साथ में धरातल पर कार्य करता हैं. पूजा पाठ, कर्म कांड व ज्योतिष से जुड़े विप्र जनों के लिए यह संस्कार हर वर्ष करना आवश्यक माना जाता हैं ब्राह्मण समाज के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं ब्रह्म समाज के प्रख्यात पंडित, ज्योतिष एवं कर्मकांड से जुड़े लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. 

विप्र फाऊंडेशन युवा प्रकोष्ठ शहर जिला उदयपुर के तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री धर्मनारायण जोशी थे. कार्यक्रम का संचालन विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के उदयपुर शहर जिलाध्यक्ष श्री लोकेश मेनारिया ने किया एवं कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेंद्र पालीवाल ने दिया.

विप्र फाउंडेशन के जिला संरक्षक श्री चंद्रशेखर मेहता ने भी इस आयोजन को सनातन समाज के लिए अतिआवश्यक और सराहनीय कार्य बताया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News