उदयपुर
डॉ. कपिल सालगिया दिल्ली में सम्मानित : टाइम्स नाउ द्वारा डॉक्टर्स डे पर मिला सम्मान
चंद्रशेखर मेहताचंद्रशेखर मेहता
प्रतापगढ़.
प्रतापगढ़ के लिए यह उल्लेखनीय उपलब्धि है कि यहाँ एडवोकेट चांदमल सालगिया के पौत्र डॉ. कपिल सालगिया को टाइम्स नाउ डॉक्टर्स डे कॉन्क्लेव 2024 के 7 वें संस्करण के लिए सम्मानित किया गया है. यह प्रतिष्ठित सभा भारत के शीर्ष चिकित्सको के निस्वार्थ समर्पण का समारोह दिल्ली में मना रही है, जो चिकित्सा उत्कृष्टता की सीमाओं को लगातार पुनर्परिभाषित करने वाले अग्रदूतों को नई पहचान दिलाएगी.
कार्यक्रम होटल ताज पैलेस, नई दिल्ली में शनिवार, 29 जून, 2024 को सुबह 10:00 बजे - से प्रारंभ हुआ, जो रात 9:00 बजे तक चला. उसके बाद स्नेह भोज आयोजित हुआ. मेडविज़ हेल्थकेयर कम्युनिकेशंस, टाइम्स नाउ डॉक्टर्स डे कॉन्क्लेव की शुरुआत से ही इसका आधिकारिक नॉलेज पार्टनर है, इस कार्यक्रम और साथ में आने वाली कॉफी टेबल बुक को क्यूरेट करने के लिए डॉ. कपिल सालगिया को सन्मानित करने और इनके विशेष अनुभवों और प्रयोगों, नवाचारों का प्रकाशन किया गया है.
यह प्रकाशन इन असाधारण डॉक्टरों की प्रेरक यात्राओं को उजागर करेगा और डॉ. कपिल की कहानी और उपलब्धियों को शामिल करने के लिए उत्साहित होकर प्रकाशक ने लिखा है. हम इस विशिष्ट समूह के लिए चुने जाने पर प्रतापगढ़ में खुशियाँ छाई, और हार्दिक बधाई दी गई.
ये जानकारी टीम मेडविज़, टाइम्स नाउ डॉक्टर्स डे कॉन्क्लेव की ओर से दी गई. डॉ. कपिल, प्रतापगढ़ के डॉ. धनपाल सालगिया के पुत्र हैं, जो चर्च गेट, मुम्बई में स्थित बॉम्बे हॉस्पिटल में कार्यरत हैं.