धर्मशास्त्र
संत वाणी : प्रेरणादायक सुविचार
paliwalwani.comप्रेरणादायक सुविचार जीवन में उसी तरह कार्य करते है जिस तरह सूखे में बारिश. दुनिया भर के अनेंको महान सफल इंसानों ने अपने महान जीवन- अनुभवों के आधार पर अनके सूक्तियों और सुविचारों को जन्म दिया. इन्ही सुविचारों और अनमोल वचनों में से कुछ अच्छे विचार प्रस्तुत है. किसी की निंदा, उसका चरित्र बताने से पहले आपका चरित्र तय कर देती है. निंदनीय होना निंदक होने से बेहतर है.
स्वामी विवेकानंद के कथन-Swami Vivekananda Quotes In Hindi
उठो जागो और जब तक अपने लक्ष्य प्राप्त न कर लो ठहरो मत. ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं. वो हम ही है जो अपनी आखो में पट्टी बांध लेते है और फिर रोते है कि कितना अन्धकार है. खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है. अपनी ताक़त समझ लेना सबसे बड़ा ज्ञान. जब तक मैं जीवित हूँ तब तक मैं सीखता हूँ. वह व्यक्ति जो कुछ सीखना नहीं चाहता वह पहले से ही मरे हुवे के सामान है. शक्ति जीवन है, निर्बलता मौत है. विस्तार जीवन है, संकुचन मौत है, प्रेम जीवन है द्वेष मौत है.
नीम करोली महाराज के महान विचार-Neem Karoli Baba Quotes In Hindi
वासना, लालच, क्रोध, अनुलग्नक ये नरक के सभी रास्ते हैं. भगवान् को अपने दिल में इस तरह से रखो, जैसे आप बैंक में अपना धन रखते हो. मैं कुछ नहीं चाहता हूँ सिवाय इसके मैं किसी की सेवा कर सकूँ. जो मांगना है भगवान से मांगो, मैं एक सामान्य मानव हूँ. मैं कुछ नहीं कर सकता. आपको अपने गुरु से मिलने के लिए कही जाने की जरुरत नहीं है. वह आपके अंदर है, कही बाहर नहीं.
श्रीमद गीता भागवत से कुछ महान विचार-Srimad Bhagwat Geeta Thoughts In Hindi
कर्म करो फल की चिंता मत करो. जो इन्सान अपने मन को नियंत्रित नहीं कर सकता, उसका मन उसके लिए एक शत्रु की भाति कार्य करता है. क्रोध से भ्रम पैदा होता है, भ्रम से बुद्धि व्यग्र होती है, जब बुद्धि व्यग्र होती है तब तर्क नष्ट हो जा है, जब तर्क नष्ट होता है तब इन्सान का पतन हो जाता है. आत्मज्ञान की तलवार से काटकर अपने मन से अज्ञान के संदेह को अलग कर दो, अनुशाषित रहो, उठो. जो लोग अध्यात्मिक ज्ञान और जागरूकता के शिखर तक पहुच चुके है, उनका मार्ग निःस्वार्थ कर्म है. और जो भगवन को प्राप्त है वो स्थिर ओर शांत है. तुम उसके लिए शोक करते हो जो शोक करने योग्य ही नहीं है. बुद्दिमान व्यक्ति न जीवित और न ही मर चुके के लिए शोक करता है. यही जीवन जागरूकता ज्ञान भी है.
शिव खेड़ा के प्रेरक कथन-Shiv Khera Quotes And Thoughts In Hindi
प्रेरणा एक एक आग की तरह है, जिसे जलाये रखने के लिए लगातार इधन की आवश्यकता होती है. प्रेरणा की आग का इधन आपका खुद पर विश्वास है. विपरीत परिस्थिति में कुछ लोग टूट जाते है जबकि कुछ लोग रिकार्ड तोड़ते है. सफल लोग कोई अलग काम नहीं करते वो बस हर काम अलग तरीके से करते है. आपको अगर ये लगता है कि आप कर सकते है तो आप कर सकते है, मगर यदि आपको लगता है कि आप नहीं कर सकते आप नहीं कर सकते. आप दोनूं ही सूरत में सही होते है. अगर आप समाधान का हिस्सा नहीं है तो आप ही समस्या है. आप जितनी बहसें जीतते है, उतने मित्र खो देते है. आपका विजन अपने अद्रश्य भविष्य को देखने की काबिलियत है. यदि आप अद्रश्य को देख पा रहे है तो आप असंभव को भी संभव कर सकते है.