धर्मशास्त्र

कांच का टूटना शुभ है या अशुभ? जानें क्या कहता है वास्तु

Paliwalwani
कांच का टूटना शुभ है या अशुभ? जानें क्या कहता है वास्तु
कांच का टूटना शुभ है या अशुभ? जानें क्या कहता है वास्तु

घर में क्रॉकरी से लेकर डेकोरेशन के सामान, गैजेट्स-इलेक्‍ट्रानिक्‍स सामान में हर जगह कांच या ग्‍लास का उपयोग बड़े पैमाने पर होता है. ऐसे में यदि कांच टूट जाए तो पैसे के लिहाज से तो नुकसान होता ही है, दिल में भी कई तरह के डर पैदा हो जाते हैं. दरअसल, पहले के समय में लोग कांच का टूटना अशुभ मानते थे और आज भी कई लोगों में यह धारणा बरकरार है. जबकि वास्‍तु के लिहाज से ऐसा होना शुभ माना जाता है.

वास्तु शास्‍त्र के मुताबिक यदि अचानक कांच की कोई चीज टूट जाए तो यह अशुभ नहीं होता है, बल्कि इसे लेकर माना जाता है कि घर पर आने वाला संकट टल गया है. इसे ऐसे भी कह सकते हैं कि वह संकट कांच टूटने के जरिए खत्‍म हो गया है. वहीं कुछ जगहों पर कांच टूटने को परिवार के किसी सदस्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य की बेहतरी से जोड़कर भी देखा जाता है.

कांच का टूटना भले ही संकट के टलने का संकेत है लेकिन टूटे हुए कांच को घर में रखना बहुत अशुभ होता है. यह घर में मु‍सीबतों को दावत देने जैसा है. लिहाजा घर में कभी भी टूटा हुआ कांच, चीनी मिट्टी या सेरेमिक के टूटे हुए सामान न रखें. यह चीजें घर में निगेटिविटी लाती हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News