धर्मशास्त्र

नवरात्रि में 9 शुभ योग, 15 से 23 अक्टूबर तक खरीदारी और निवेश के लिए कई शुभ मुहूर्त

Paliwalwani
नवरात्रि में 9 शुभ योग, 15 से 23 अक्टूबर तक खरीदारी और निवेश के लिए कई शुभ मुहूर्त
नवरात्रि में 9 शुभ योग, 15 से 23 अक्टूबर तक खरीदारी और निवेश के लिए कई शुभ मुहूर्त
  • 15 अक्टूबर  - पद्म और बुधादित्य योग
  • 16 अक्टूबर - छत्र योग, स्वाती नक्षत्र और भद्रा तिथि का संयोग
  • 17 अक्टूबर - प्रीति, आयुष्मान और श्रीवत्स योग
  • 18 अक्टूबर - सर्वार्थसिद्धि और अमृतसिद्धि योग
  • 19 अक्टूबर - ज्येष्ठा नक्षत्र और पूर्णा तिथि संयोग
  • 20 अक्टूबर – रवियोग, षष्ठी तिथि और मूल नक्षत्र का संयोग
  • 21 अक्टूबर - त्रिपुष्कर योग
  • 22 अक्टूबर - सर्वार्थसिद्धि और रवियोग
  • 23 अक्टूबर -सर्वार्थसिद्धि और रवियोग

शारदीय नवरात्रि के साथ ही खरीदारी और निवेश के लिए भी शुभ समय की शुरुआत हो चुती है. नवरात्रि में 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के दौरान ऐसे मुहूर्त बन रहे हैं, जिसमें प्रॉपर्टी, ज्वैलरी, गाड़ियों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान तक खरीदना शुभ होगा. ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि इस बार नवरात्रि की शुरुआत रविवार को होने से देवी हाथी पर सवार होकर आएंगीं.

 देवी दुर्गा का आगमन कष्टों से मुक्ति का संकेत दे रहा है. ये सुख-समृद्धि का प्रतीक है. हाथी का संबंध विघ्नहर्ता गणेश और देवी महालक्ष्मी से भी है. इस कारण इन दिनों की गई खरीदारी शुभ होगी और निवेश लंबे समय तक फायदा देने वाला रहेगा.15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक तिथि, वार और नक्षत्रों से मिलकर सर्वार्थसिद्धि, राजयोग, त्रिपुष्कर, अमृतसिद्धि और रवियोग बन रहे हैं. इन शुभ संयोगों से सुख और समृद्धि बढ़ेगी.

विशेष योग संयोग में गहने, नई प्रॉपर्टी की खरीद या फ्लैट बुक कराना फायदेमंद रहेगा. साथ ही नए कामों की शुरुआत करना भी सफलतादायक रहेगा. गाड़ी, स्वर्ण, चांदी, वस्त्रत्त्, बर्तन की खरीदारी शुभ रहेगा. वहीं आभूषण, गाड़ी, भूमि, भवन, गृह सामग्री फ्रिज, टीवी आदि खरीदना शुभ साबित होगी. अपने पसंदीदा सामान की इस दौरान खरीदारी कर घरों में खुशियां ला सकते हैं.

नवरात्रि पर खरीदारी-निवेश के लिए 9 शुभ मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि 15 अक्टूबर के ग्रह-नक्षत्र हर्ष, शंख, भद्र, पर्वत, शुभकर्तरी, उभयचरी, सुमुख, गजकेसरी और पद्म नाम के योग बना रहे हैं. वहीं, 23 तारीख तक चलने वाले शक्ति पर्व में पद्म, बुधादित्य, प्रीति और आयुष्मान योग के साथ ही 3 सर्वार्थसिद्धि, 3 रवियोग और 1 त्रिपुष्कर योग रहेगा. वहीं, दशहरा अपने आप में अबूझ मुहूर्त होता है. इस तरह 23 अक्टूबर तक हर तरह की खरीदारी, रियल एस्टेट में निवेश और नए कामों की शुरुआत के लिए 9 दिन बहुत शुभ होंगे.

 ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस साल नौ शुभ योग में नवरात्रि शुरू हो रही है. सितारों की ऐसी स्थिति पिछले 400 सालों में नहीं बनी. इस बार नवरात्रि का हर दिन शुभ रहेगा. इन दिनों में प्रॉपर्टी खरीदने से लेकर नया बिजनेस शुरू करने तक हर मुहूर्त रहेगा. इन दिनों में सिर्फ पूजा-पाठ ही नहीं होती, नई शुरुआत और खरीदारी के लिए भी ये दिन बहुत शुभ होते हैं. 15 अक्टूबर से शुरू होने वाली नवरात्रि अखंड रहेगी यानी अंग्रेजी तारीख और तिथियों का ठीक तालमेल होने से एक भी तिथि कम नहीं होगी. इस तरह पूरे नौ दिनों का शक्ति पर्व होना शुभ संयोग है. ज्योतिषाचार्य से जानते हैं नवरात्रि में कब कौन से योग बन रहे हैं

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News