राज्य
त्र्यंबकेश्वर मंदिर में जबरन घुसने की कोशिश, होगा शुद्धिकरण
Paliwalwaniमहाराष्ट्र. नासिक स्थित त्र्यंबकेश्वर मंदिर में 13 मई को मुस्लिम युवकों द्वारा मूर्ति पर चादर चढ़ाने की कोशिश करने के मामले में विवाद बढ़ता जा रहा है. हालांकि मंदिर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने मु्स्लिम युवकों को ऐसा करने से रोक दिया था, लेकिन अब हिंदू महासंघ के लोग बुधवार को सुबह 11 बजे मंदिर द्वार का शुद्धिकरण करेंगे. इसी के ही साथ हिंदू महासंघ के लोग प्रदर्शन भी करेंगे. जिसको देखते हुए मंदिर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वही तुषार भोसले पुजारियों और उपरोहितो के ट्रस्ट के लोगों के साथ बैठक करेंगे. जिसके बाद फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
त्र्यंबकेश्वर मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक हैं. ये भगवान शिव का प्रसिद्ध मंदिर है. वहीं इस घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार ने मामले की SIT जांच कराने का आदेश दिया है. मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज की है.