राज्य

'तोरा आम के सवाद गोरी...!, मास्टर साहब का रंगीन मिजाज, शिक्षक दिवस के मौके पर स्कूल में बार बालाओ ने लगाए ठुमके

Pushplata
'तोरा आम के सवाद गोरी...!, मास्टर साहब का रंगीन मिजाज, शिक्षक दिवस के मौके पर स्कूल में बार बालाओ ने लगाए ठुमके
'तोरा आम के सवाद गोरी...!, मास्टर साहब का रंगीन मिजाज, शिक्षक दिवस के मौके पर स्कूल में बार बालाओ ने लगाए ठुमके

सीतामढ़ी: राते दिया बुता के पिया क्या-क्या किया। तोरा आम के सवाद गोरी खटके बा। उसके अलावा अन्य भोजपुरी गाने। सामने मंच। मंच पर थिरकती बार बाला और उसके सामने दर्जनों की संख्या में खड़े कथित शिक्षक। बताया जा रहा है सीतामढ़ी में शिक्षक दिवस के मौके पर बार बालाओं के डांस का आयोजन किया गया। वीडियो वायरल होने के बाद अब जांच की बात कही जा रही है। सीतामढ़ी जिले में हुई इस घटना की जांच जारी है। बार-बालाओं को शिक्षकों की ओर से देर रात बुलाया गया था। अश्लील भोजपुरी गानों पर डांस हुआ। किसी ने वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। मामले को डीईओ प्रमोद कुमार साहू ने गंभीरता से लिया है और जांच के आदेश दे दिए हैं।

बथनाहा प्रखंड का है मामला

बार बालाओं के ठुमके लगाने और शिक्षकों के इंज्वाय करने का ये मामला बथनाहा प्रखंड के मिडिल स्कूल, यमुना बराही का बताया गया है। ये वीडियो शिक्षा विभाग के संबंधित पदाधिकारियों तक भी पहुंच चुका है। शिक्षा के मंदिर में बार बालाओं के डांस का मामला सामने आते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी सकते में है। विभागीय अधिकारी इस प्रकरण पर काफी गंभीर हैं। आम लोगों ने शिक्षा के मंदिर में बार बालाओं के डांस पर कड़ी आपत्ति जताई है और कहा है कि शिक्षक दिवस जैसे खास अवसर पर ऐसा भद्दा कार्यक्रम करने की सरकारी स्कूल में इजाजत किसने दी? लोगों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

राते दिया बुता के....किया

नृत्य कार्यक्रम का वीडियो भी वायरल हुआ है। इसमें क्लियर देखा और सुना जा सकता है कि कैसे कई बार बाला भड़काऊ ड्रेस तथा मनमोहक भाव-भंगिमा के साथ अश्लील गीतों में डांस कर रही है। अश्लील गीत " राते दिया बुता के पिया, जैसे द्विअर्थी भोजपुरी गीतों पर घंटों डांस का कार्यक्रम चलने की बात कही जा रही है। वीडियो एक तरह से शिक्षा विभाग की मुस्तैदी पर भी सवाल खड़े कर रहा है। आखिर केके पाठक के आने के बाद विद्यालय निरीक्षण की बात कही जा रही है। आखिर ये निरीक्षण सही ढंग से क्यों नहीं हो रहा है। विद्यालय को इस कार्यक्रम की जानकारी क्यों नहीं थी? है। हालांकि, ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि कार्यक्रम का आयोजन में स्कूल प्रबंधन की कितनी सहमति थी। शिक्षा विभाग के अधिकारी इसके लिए स्कूल प्रबंधन को ही जिम्मेदार बता रहे हैं।

डीपीओ को मिला जांच का आदेश

वीडियो में बड़ी संख्या में युवक भी दिख रहे है, जो बार बालाओं की डांस का लुफ्त उठा रहे है। मंच पर कुछ युवक भी बार बालाओं के साथ ठुमके लगा रहे है। लोग शिक्षा विभाग से ऐसे कार्यक्रम के आयोजन में शामिल लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि आगे से ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए। इधर, वीडियो देखने के बाद बुधवार को डीईओ प्रमोद कुमार साहू ने डीपीओ को जांच का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि जांच में ताजा वीडियो होने पर डीपीओ को प्राथमिकी दर्ज कराकर ही बथनाहा से लौटने को कहा गया है। एफआईआर होने पर शाम तक प्रधान शिक्षक को निलंबित करने की कार्रवाई की जायेगी। वहीं सूचना है कि डीपीओ विद्यालय पहुंच चुके हैं। जांच जारी है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News